Bihar Police Recruitment : बिहार पुलिस में निकली बम्पर बहाली, सिपाही के 19 हजार 838 पदों पर इस तारीख तक करें आवेदन, देख लें पूरा नियम

बिहार पुलिस में सिपाही के 19 हजार 838 पदों पर बहाली निकली है. इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन करने की तारीखों सहित अन्य प्रकार के मापदंडों का प्रारूप जारी कर दिया गया है.

Bihar Police constable  Recruitment
Bihar Police constable Recruitment- फोटो : news4nation

Bihar Police Recruitment : बिहार पुलिस में सिपाही के पदों पर बड़ी भर्ती निकली है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने मंगलवार को सिपाही के 19 हजार 838 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की. बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशत्र पुलिस में कुल 19 हजार 838 पदों पर नियुक्ति होगी. इनका वेतनमान का लेवल 3 होगा. अपर पुलिस महानिदेशक सह अध्यक्ष, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) जितेन्द्र कुमार ने यह जानकारी दी. 


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 18 मार्च 2025 है जबकि अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है. कुल 19 हजार 838 पदों में गैर आरक्षित के लिए 7935 पद हैं जिसमें महिलाओं के लिए 2777 पद आरक्षित है. वहीं ईडब्ल्यूएस के 1983 पदों में 694 महिला के लिए, एससी के 3174 पदों में 1111 महिलाओं के लिए, एसटी के 199 पदों में 70 महिला के , इबीसी के 3571 पदों में 1250 पद महिला के, बीसी (53 ट्रांसजेंडर सहित) 2381 में 815 महिला के हैं. वहीं बीसीडब्ल्यू के 595 पद हैं. 

केंद्रीय चयन पर्षद ने कहा है कि  इससे संबंधित विस्तृत पाठ्यक्रम को पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov. in/ पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है।  अभ्यर्थी विशेष रूप से आरक्षण के प्रावधानों, उनसे संबंधित प्रमाण पत्रों (वैद्यता अवधि/निर्गम तिथि आदि) एवं विभिन्न कट-ऑफ-तिथियों का भली-भाँति अध्ययन करने कहा गया है.

 

अभ्यर्थियों को सुझाव दिया गया है कि वे चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों से संबंधित तैयारियाँ अभी से प्रारम्भ कर दें और लिखित परीक्षा या शारीरिक दक्षता परीक्षा आदि की तिथियों के प्रकाशन की प्रतीक्षा न करें।

अनिल की रिपोर्ट 

Editor's Picks