Bihar Police : घर के बूढ़े जब नाच देखेंगे तब उनके बच्चे बलात्कारी ही बनेंगे... डीजीपी विनय कुमार की अश्लील गानों पर रोक के लिए आम लोगों से बड़ी अपील

अश्लील गानों पर रोक को लेकर शुरू हुई बिहार पुलिस की मुहीम में डीजीपी विनय कुमार ने मंगलवार को आम लोगों से बड़ी अपील की. उन्होंने कहा कि घर के बूढ़े जब नाच देखेंगे तब उनके बच्चे बलात्कारी ही बनेंगे. ऐसे में आज के समय में पेरेंटिंग एक महत्वपूर्ण कारक ब

Bihar Police DGP Vinay Kumar
Bihar Police DGP Vinay Kumar on obscene bhojpuri songs- फोटो : news4nation

Bihar Police : बिहार पुलिस के महानिदेशक विनय कुमार ने मंगलवार को कहा कि अश्लीलता किसी भी रूप में क्षम्य नहीं है, सबको मिलकर आगे आना होगा. तिलक जैसे कार्यक्रम में वल्गर गाने पर नाच हो रहा है, ऐसा इसलिए होता है कि उस क्षेत्र के लोग सुनना चाहते हैं। महिलाएं अगर घर से बाहर निकलकर ऐसे गाने बजाने पर रोक लगाने की बात करें, तो सब बंद हो जाएंगे। वे  महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं सम्मान विषय पर  बिहार पुलिस मुख्यालय में संवादात्मक सत्र 'उड़ान' को संबोधित कर रहे थे। 


उन्होंने अश्लील गानों पर रोक के लिए सामाजिक पहल को जरूरी बताते हुए कहा कि कहीं स्टेज पर डांस हो रहा है और कोई महिला के गाल पर नोट साट रहा है, ऐसी घटनाएं किसी भी रूप में क्षम्य नहीं है। ऐसी कृत्य पर तो महिलाओं को खुद ही आवाज उठानी चाहिए। अब घर के बूढ़े जब नाच देखेंगे तो उनके बच्चे बलात्कारी बनेंगे ही, इसलिए सबसे जरूरी है सबकी सोच को सही करना है। हाल के दिनों में मेरे पास कई महिलाओं के ऐसे कॉल आए हैं कि मुझे डांस या किसी कार्यक्रम के लिए बुलाया गया है, पर यहां असहज हूं, इसलिए मुझे यहां से निकाला जाए। 


बिहार में सशक्त हुई महिलाएं 

डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि जब वर्ष 2007-08 में राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए साइकिल योजना शुरू हुई थी, उस वक्त थानों के द्वारा भी बच्चों को स्कूल जाने लिए प्रोत्साहित किया जाता था, पुलिस के इस सहयोग के कारण स्कूल में उपस्थिति बढ़ी थी। उस दौरान सुरक्षा की भावना के आते ही ग्रामीण परिवेश का पूरा माहौल बदल गया था। उसके बाद हर साल महिलाओं को लेकर सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं। वर्तमान में बिहार में कानून व्यवस्था अच्छे से कायम है। राज्य के हर जिले में एक महिला थाना कार्यरत है, ऐसा देश में किसी अन्य राज्य में नहीं है। हमारे यहां महिला पुलिस स्टेशन को महिला अधिकारी लीड कर रही हैं। पहले जहां महिलाएं थाने जाने से डरती थीं, अब महिला थाने खुलने से या महिला पुलिसकर्मी की भागीदारी से वे बेख़ौफ़ जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराती हैं।

भोजपुरी गानों की अश्लीलता के कारण बदनाम हो रहा है बिहार : नीतू चंद्रा 

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मिडिल क्लास फॅमिली से निकलकर जब मैं हॉलीवुड तक जा सकती हूं, तो आप भी सबकुछ कर सकती हैं। बिहार पुलिस अपनी उपलब्धि को बताए, ताकि लोग भी असली बिहार को जानें। पूरी दुनिया में लड़कियां वैसे ही लड़ रही हैं, जैसे हम लड़ रहे हैं। बिहार पुलिस का अचवमेंट ट्रेंडिंग है, इतना कुछ अच्छा हो रहा है, महिला पुलिसकर्मियों को भी चाहिए कि अपनी सक्सेस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालें, ताकि लोग महिला शक्ति को पहचान सकें। नीतू ने कहा कि बिहार पुलिस का वीकर सेक्शन बहुत अच्छा काम कर रहा है, पर इसका नाम वीकर नहीं स्ट्रांग सेक्शन होना चाहिए। 

भोजपुरी गानों के कारण फैली अश्लीलता पर अभिनेत्री ने कहा कि वल्गर गाने हमारे समाज को बदनाम कर रहे हैं, महिला जब सुनती हैं तो शर्म से सिर झुका लेती हैं। इसी कारण हमने ऐसे अश्लील गानों को खिलाफ पीआईएल किया है अब डीजीपी सर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इसपर बैन लगाने का निर्देश जारी कर दिया। बिहार में बहुत कुछ है, जिसे सुना-सुनाया जा सकता है। अश्लील गानों के खिलाफ आप सबको आवाज उठानी होगी। अबसे ऐसे गाने न देखेंगे न देखने देंगे, न सुनेंगे न सुनने देंगे। जबतक आप हम ऐसे गानों और कंटेंट के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे, तब तक ऐसे गाने बनते रहेंगे। लोग आपके बारे में क्या बोलते हैं, क्या सोचते हैं, इसपर ध्यान मत दीजिए।  जरूरी ये है कि आप खुद के बारे में क्या सोचती हैं। 

इनकी रही उपस्थिति 

इस मौके पर बिहार पुलिस के महानिदेशक विनय कुमार, अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक पारसनाथ, कमजोर वर्ग, सीआईडी के अपर पुलिस महानिदेशक अमित जैन, गृह विभाग की एडीजी/विशेष सचिव केएस अनुपम, विशेष शाखा की डीआईजी हरप्रीत कौर तथा कमजोर वर्ग, सीआईडी के पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद सहित कई वरीय अधिकारी सहित सैकड़ों महिला पुलिसकर्मी मौजूद थीं। इस अवसर सभी ने महिला सशक्तिकरण पर अपनी बात रखी। 


Editor's Picks