सिपाही भर्ती का परिणाम जारी: लिखित परीक्षा में इतने अभ्यर्थी हुए सफल, 4,361 पदों के लिए अब मार्च में होगा फिजिकल टेस्ट

बिहार पुलिस ड्राइवर-सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 15,516 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है, जो अब चयन के अगले चरण यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

Patna -  केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस ड्राइवर-सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें कुल 15,516 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। विज्ञापन संख्या 02/2025 के तहत कुल 4,361 पदों पर बहाली के लिए आयोजित इस परीक्षा में 1,16,534 उम्मीदवार शामिल हुए थे। 10 दिसंबर 2025 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित लिखित परीक्षा के मूल्यांकन के बाद पर्षद ने शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए रिक्तियों के अनुपात में मेधा सूची तैयार की है।

लिखित परीक्षा के परिणामों के विश्लेषण से पता चलता है कि सफल होने वाले 15,516 अभ्यर्थियों में 15,054 पुरुष, 461 महिलाएं और 01 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। इसके अलावा, चयन सूची में 86 गोरखा उम्मीदवारों और 101 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों ने भी अपनी जगह बनाई है। 

गौरतलब है कि परीक्षा के दौरान कदाचार या रोल नंबर व प्रश्न-पुस्तिका के गलत अंकन के कारण 18 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं अमान्य घोषित कर दी गईं और उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया।

सफल घोषित किए गए इन अभ्यर्थियों के लिए चयन का अगला पड़ाव शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगा, जिसके मार्च 2026 से शुरू होने की संभावना जताई गई है। पर्षद जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर PET का विस्तृत कार्यक्रम और तिथि जारी करेगा। 

चयन पर्षद ने अभ्यर्थियों को ठगों से सावधान रहने की चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया स्वच्छ और पारदर्शी है, जहाँ चयन केवल मेधा और प्रदर्शन के आधार पर ही सुनिश्चित किया जाएगा। 

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?

अभ्यर्थी अपना परिणाम देखने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (bpssc.bih.nic.in) पर जाएं।

  • होमपेज पर 'Results: Written Examination for PET' के लिंक पर क्लिक करें।

  • एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं।

  • सर्च ऑप्शन (Ctrl+F) का उपयोग करके अपना रोल नंबर चेक करें।

रिपोर्ट - अनिल कुमार