एंटी करप्शन का बड़ा एक्शन: घूसखोर दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार, टीम ने दौड़कर दबोचा

यूपी के गोंडा जिले में एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरोगा मुकदमे से नाम निकालने के बदले 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। गिरफ्तारी के दौरान दरोगा ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन टीम ने घेराबंदी

एंटी करप्शन का बड़ा एक्शन: घूसखोर दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार, टी

Gonda : उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि धूमिल करने वाले एक मामले में एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को नवाबगंज थाने के दरोगा अमर पटेल को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दरोगा एक मुकदमे में धाराएं कम करने और नाम निकालने के एवज में पीड़ित से 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था।

50 हजार की डिमांड, 10 हजार की पहली किस्त लेते धराया

नवाबगंज क्षेत्र के विश्नोहरपुर निवासी बृजेश यादव ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि दरोगा अमर पटेल एक मारपीट के मुकदमे में उन्हें फंसाने की धमकी दे रहा है। दरोगा ने कहा था कि यदि पैसे नहीं दिए तो वह मुकदमे में जानलेवा हमले (धारा 307) जैसी गंभीर धाराएं बढ़ा देगा। मंगलवार को ब्लॉक परिसर में जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये दरोगा को दिए, पहले से जाल बिछाकर बैठी टीम ने उसे घेर लिया।

फिल्म स्टाइल में भागने की कोशिश, टीम ने खदेड़ा

गिरफ्तारी के समय ब्लॉक परिसर में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। टीम को देखते ही दरोगा अमर पटेल ने भागने की कोशिश की, लेकिन एंटी करप्शन टीम के 8-10 सदस्यों ने उसे चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। हंगामे को देख जब स्थानीय लोग जुटने लगे, तो टीम ने हूटर बजाकर अपना परिचय दिया और वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ बरामदगी की प्रक्रिया पूरी की।

वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज

गिरफ्तारी के बाद टीम दरोगा को वजीरगंज थाने लेकर पहुंची, जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दरोगा द्वारा की जा रही अवैध वसूली की यह शिकायत काफी समय से चर्चा में थी। इस कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है।