Transfer of police inspectors: 11 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, बिहार पुलिस में फेरबदल, मुख्यालय ने जारी की नई तैनाती सूची
राजधानी पटना में अपराध पर नकेल कसने और विधि व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक बड़ी प्रशासनिक पहल करते हुए 11 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। ..
Transfer of police inspectors: राजधानी पटना में अपराध पर नकेल कसने और विधि व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक बड़ी प्रशासनिक पहल करते हुए 11 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। यह ट्रांसफर राज्य के विभिन्न जिलों पूर्णिया, मुंगेर, खगड़िया, नालंदा, रोहतास आदि से पटना के लिए किया गया है।
इस कार्रवाई को पटना एसएसपी के अनुरोध के बाद अंजाम दिया गया है। उन्होंने क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने राजधानी में अनुभवी और सक्रिय पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जरूरत बताई थी।
मुख्यालय ने एसएसपी के पत्र को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया और राज्य के अलग-अलग जिलों से चुने गए दक्ष पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पटना के लिए कर दी।
पटना में हाल के दिनों में बढ़ते अपराध और गैंगवार की घटनाएं, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थीं।कानून-व्यवस्था पर लगातार उठ रहे सवालों को देखते हुए अब पुलिस प्रशासन हर स्तर पर बदलाव कर रहा है।
अनुभवी इंस्पेक्टरों को राजधानी में लाकर अब थाना और फील्ड लेवल पर कमान को मज़बूती देने की कोशिश है।पुलिस मुख्यालय के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि "यह तबादला सिर्फ रूटीन प्रक्रिया नहीं, बल्कि अपराध पर काबू पाने की रणनीति का हिस्सा है।"थानों में प्रभावी नेतृत्व मिलेगा।गैंग व माफिया नेटवर्क पर फोकस्ड कार्रवाई संभव होगी।एसएसपी और पुलिस लाइन से लेकर फील्ड थानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा।
बिहार पुलिस मुख्यालय की यह पहल साफ संकेत देती है कि अब राजधानी में अपराधियों के लिए छूट का दौर खत्म होने वाला है। अब देखना यह होगा कि नए इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग के बाद पटना की सड़कों पर कितना फर्क दिखाई देता है।
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज