Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM को लगा बड़ा झटका, पार्टी के बड़े नेता ने थामा तेजस्वी का हाथ, सियासी हलचल तेज

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के बड़े नेता ने साथ छोड़ दिया है। बड़े नेता ने तेजस्वी यादव का दामन थाम लिया है जिससे सियासी हलचल तेज है।

तेजस्वी यादव
AIMIM को बड़ा झटका- फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला शुरु हो गया है। नेता एक दल से दूसरे दल में जा रहे हैं। एक और जहां पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के नेता साथ छोड़ रहे हैं। यह सिलसिला किसी एक पार्टी में नहीं बल्कि हर पार्टी में जारी है। हाल ही में जदयू के कई नेताओं और भाजपा के कई नेताओं से साथ छोड़ कर दूसरे पार्टी का हाथ थाम लिया। इसी कड़ी में एक और पार्टी को झटका लगा है। पार्टी के प्रभारी एडवोकेट ने साथ छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि वो कौन हैं? 

AIMIM के बड़े नेता ने थामा तेजस्वी का हाथ

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यूथ AIMIM के बिहार प्रदेश प्रभारी एडवोकेट अजमल कमाल ने AIMIM से नाता तोड़ लिया है। पार्टी से नाता तोड़ने के बाद अजमल कमाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  का दामन थाम लिया है। खुद तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी दी है। बीते दिन अजमल कमाल ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। उनका कहना है कि वो राजद में तेजस्वी यादव के कुशल नेतृत्व और युवा सोच से प्रभावित होकर साथ आएं हैं। 

राजद हुई और मजबूत 

राजद की ओर से इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि, "आज यूथ AIMIM के बिहार प्रदेश प्रभारी एडवोकेट जनाब अजमल कमाल साहब ने देश के जनप्रिय नेता आदरणीय श्री तेजस्वी यादव जी के कुशल नेतृत्व, युवा सोच से प्रभावित होकर राजद में शामिल हुए। वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मांगनी लाल मंडल जी ने राजद की सदस्यता दिलाई। अजमल कमाल साहब का राजद परिवार में हार्दिक स्वागत करता हूँ"।

नवबंर में होगा विधानसभा चुनाव 

बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। सभी पार्टी जमीन स्तर पर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए लोगों के बीच पहुंच रही है। वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं। सीएम नीतीश बिहार के लोगों को लगातार सौगात दे रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से भी चुनाव की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। सत्ता और विपक्ष अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मारता है।