Bihar Police Recruitment Exam: बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड, जानिए कब होगा एग्जाम

Bihar Police Recruitment Exam: सिपाही परीक्षा का आयोजन राजधानी पटना के शहीद प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग में किया जाएगा। अभ्यर्थी 25 नवंबर से पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Police Recruitment Exam- फोटो : social media

Bihar Police Recruitment Exam:  केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने मंगलवार को बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और चालक सिपाही के 4,361 पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। पर्षद के अनुसार, सिपाही पद के लिए शारीरिक परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित होगी, जबकि चालक सिपाही की लिखित परीक्षा 10 दिसंबर को ली जाएगी।

परीक्षा की तिथि घोषित 

सिपाही परीक्षा का आयोजन राजधानी पटना के शहीद प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग में किया जाएगा। अभ्यर्थी 25 नवंबर से पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘बिहार पुलिस’ टैब के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, चालक सिपाही की लिखित परीक्षा 10 दिसंबर को राज्य के 15 जिलों में एकल पाली में आयोजित की जाएगी। 

परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश 

परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगी। पर्षद ने अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया है। चालक सिपाही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 दिसंबर से 10 दिसंबर सुबह 10:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। वहीं आकंड़ों को देखें तो बिहार पुलिस में करियर बनाने की चाहत युवकों और युवतियों दोनों में तेजी से बढ़ी है। हसपुरा क्षेत्र के उच्च विद्यालय के मैदान में सुबह और शाम अभ्यास करते अभ्यर्थियों की भीड़ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

सफल अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए जुटे 

जानकारी के अनुसार, लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब फिजिकल टेस्ट की तैयारी में जुट गए हैं। हसपुरा स्थित शिवा बाबा फिजिकल संस्थान के प्रशिक्षक विक्की कुमार उन्हें लंबी दौड़, हाई जंप, गोला फेंक और लंबी कूद का प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रतिदिन 60 से अधिक युवक-युवतियां दो समूहों में अभ्यास कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का उत्साह और मेहनत देखकर स्पष्ट है कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।