नीतीश कुमार ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, राज्यपाल से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश
नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वे गुरुवार 20 नवम्बर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Nitish Kumar : नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने राजभवन पहुचकर सीएम पद से इस्तीफा दिया. साथ ही राज्य में अगली एनडीए सरकार बनाने के दावा पेश किया. उनके साथ भाजपा नेता धर्मेन्द्र प्रधान सहित एनडीए के घटक दलों के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इसके पहले नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है. विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बुधवार को आयोजित बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया. वे गुरुवार 20 नवम्बर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
वहीं बुधवार सुबह जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया. वहीं भाजपा विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया. दोनों नीतीश कुमार के साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे और राज्य के अगले उप मुख्यमंत्री भी होंगे.
सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार के साथ करीब 20 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. वहीं नए मंत्रिमंडल में भाजपा के 15 से 16 और जदयू के 14 से 15 नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा. वहीं लोजपा (रा) के 3 और हम तथा रालोमो के 1-1 नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है. 
प्रधानमंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इनके आगमन को देखते हुए पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वीवीआईपी मूवमेंट को सुचारू रखने के लिए एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक अलग-अलग ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिए गए हैं।

दस साल बाद गांधी मैदान में शपथ ग्रहण
गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह दस वर्ष बाद आयोजित हो रहा है। इससे पहले 2015 में इसी मैदान में शपथ ग्रहण हुआ था। एनडीए सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार ने पहली बार वर्ष 2005 में गांधी मैदान में ही शपथ ली थी। इसके बाद 2010 और 2015 में भी यहां समारोह हुआ। साल 2020 में कोरोना काल के दौरान शपथ ग्रहण राजभवन में आयोजित किया गया था।