पटना में ठप हुई बिहार पुलिस की डायल 112 सेवा! 400 से अधिक चालक हड़ताल पर, नीतीश सरकार से कर रहे बड़ी मांग
आपातकालीन सेवाओं में लोगों तक पुलिस की त्वरित सुविधा पहुँचाने के लिए शुरू की गई डायल 112 सेवा पटना जिले में ठप हो गई है जिसका कारण इस सेवा से जुड़े चालकों का हड़ताल पर चले जाना है.
Dial 112 : पटना में सोमवार को डायल 112 की सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। सेवा से जुड़े सभी चालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। इस हड़ताल के चलते जिले के सभी थानों में खड़ी करीब 124 पीसीआर गाड़ियां बेकार पड़ी हैं और 400 से अधिक चालक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं। डायल 112 चालक संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार और उपाध्यक्ष धीरज कुमार यादव ने बताया कि जब 21 जनवरी 2022 को भूतपूर्व सैनिकों की अनुबंध पर बहाली हुई थी, तब उन्हें 25,000 रुपए मासिक वेतन का वादा किया गया था। लेकिन अब तक महज 750 रुपए की वृद्धि हुई है, जो बेहद निराशाजनक है।
उन्होंने कहा कि बहाली के समय कई सुविधाओं का मौखिक आश्वासन दिया गया था, जैसे—ड्यूटी स्थल घर से 10-15 किमी के दायरे में होगा, साल में 20 दिन की छुट्टी, साप्ताहिक अवकाश, बीमा की सुविधा आदि। लेकिन अब तक इनमें से किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया है।
महिला चालकों की स्थिति और भी चिंताजनक है। संगठन के अनुसार, कई महिला चालकों से 12-12 घंटे की ड्यूटी ली जा रही है, छुट्टी मिलने पर भी कोई रिलीवर नहीं दिया जाता, और उन्हें छोटे बच्चों को साथ लेकर ड्यूटी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसे उन्होंने "तुगलकी फरमान" की संज्ञा दी है।
मुख्य मांग
चालक संघ की मुख्य मांगों में पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र जारी किया जाए. स्थानांतरण पर भत्ता दिया जाए. स्थानांतरण की प्रक्रिया म्यूचुअल हो. समान काम के लिए समान वेतन मिले. साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाए. चालक संघ को संगठन बनाने की अनुमति मिले. राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए. अन्य राज्यों के अनुरूप वेतनमान लागू हो. स्थानांतरण की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाई जाए.
अब तक 15 की मौत
भूतपूर्व सैनिकों ने यह भी बताया कि सेवा में आने के बाद अब तक 15 साथियों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनके परिवारों को किसी भी तरह की वेलफेयर सुविधा नहीं मिली है। इस हड़ताल के कारण जिले में आपातकालीन सेवाओं पर गंभीर असर पड़ा है। लोगों को समय पर सहायता नहीं मिलने की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है।