Bihar Amrit Bharat Express Train:बिहार में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटना, गया समेत कई शहरों से पांच नई अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन, आ गया शेड्यूल
Bihar Amrit Bharat Express Train: रेल यात्रियों की सुविधा और लंबी दूरी की यात्रा को सहज बनाने के लिए पूर्व मध्य रेल जल्द ही बिहार से पांच नई अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर रहा है।
Bihar Amrit Bharat Express Train: रेल यात्रियों की सुविधा और लंबी दूरी की यात्रा को सहज बनाने के लिए पूर्व मध्य रेल जल्द ही बिहार से पांच नई अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। चार ट्रेनें 18 जनवरी और एक ट्रेन 17 जनवरी को उद्घाटन स्पेशल के रूप में अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी। नियमित परिचालन की विस्तृत सूचना अलग से जारी की जाएगी।
नई ट्रेनों की प्रमुख जानकारी इस प्रकार है:
हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत
उद्घाटन स्पेशल: 18 जनवरी, संतरागाछी से 14:45 बजे खुलेगी।
मार्ग में गयाजी (23:50), डेहरी ऑन सोन (01:10), सासाराम (01:35), भभुआ रोड (21:30) होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।
सियालदह-बनारस-सियालदह अमृत भारत
उद्घाटन स्पेशल: 18 जनवरी, संतरागाछी से 14:45 बजे खुलेगी।
दुर्गापुर (16:34), पटना (21:58), बनारस (03:15 अगले दिन) तक यात्रा पूरी होगी।
पनवेल-अलीपुरद्वार-पनवेल अमृत भारत
उद्घाटन स्पेशल: 17 जनवरी, सिलीगुड़ी से 13:45 बजे खुलेगी।
कटिहार (18:45), मुजफ्फरपुर (00:30), हाजीपुर (01:25), सोनपुर (01:45), पाटलिपुत्र (02:30), दानापुर (03:00), आरा (03:35) होते हुए पनवेल तीसरे दिन 11:30 बजे पहुंचेगी।
डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत
उद्घाटन स्पेशल: 18 जनवरी, डिब्रूगढ़ से 11:00 बजे खुलेगी।
कटिहार (14:00), हाजीपुर (19:10), सोनपुर (19:25) होते हुए गोमतीनगर तीसरे दिन 09:00 बजे पहुंचेगी।
कामाख्या-रोहतक अमृत भारत
उद्घाटन स्पेशल: 18 जनवरी, कामाख्या से 11:00 बजे खुलकर कटिहार (22:30), बरौनी (02:00), हाजीपुर (04:15) होते हुए तीसरे दिन 04:00 बजे रोहतक पहुंचेगी।
इन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन से न केवल बिहार और पड़ोसी राज्यों के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सहूलियत मिलेगी, बल्कि प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी भी और बेहतर होगी। यात्रियों को रेलवे ने सलाह दी है कि उद्घाटन स्पेशल के टिकट जल्द बुक कर लें, क्योंकि इन ट्रेनें सुविधा और तेज़ सफर का मेल प्रस्तुत करती हैं।