Bihar Road Project: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बिछने वाला है सड़कों का जाल! 130 करोड़ लगात से 72 रोड का होगा निर्माण
Bihar Road Project: हथुआ विधानसभा क्षेत्र की 72 सड़कों के कायाकल्प के लिए 130 करोड़ की योजना तैयार की गई है। राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में विधायक राजेश कुमार सिंह ने विकास योजनाओं की जानकारी दी और 2025 चुनाव पर फोकस किया।
Bihar Road Project: बिहार के हथुआ विधानसभा क्षेत्र में विकास की बड़ी योजना पर काम शुरू होने जा रहा है। क्षेत्र की कुल 72 सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा, जिस पर लगभग 130 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह घोषणा राजद विधायक राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को बड़कागांव में आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान की।
सड़क निर्माण की प्रक्रिया एक माह में होगी प्रारंभ
राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस परियोजना के तहत बड़ी और छोटी दोनों तरह की सड़कों का पुनर्निर्माण होगा। विभागीय प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और एक माह के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि "हथुआ अब विकास से अछूता नहीं रहेगा, हर वर्ग और तबके को इससे जोड़ा जाएगा।"
सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम बना सशक्त राजनीतिक मंच
यह कार्यक्रम राजद की ओर से आयोजित विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा का हिस्सा था, जिसमें मढ़ौरा विधायक और राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र कुमार राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद है कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी राजनीतिक और सामाजिक हिस्सेदारी दी जाए।
मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप
जितेंद्र कुमार राय ने अपनी बात में कहा, "यह सरकार भ्रष्टाचार से भरी हुई है, कोई काम बिना पैसे के नहीं हो रहा।" उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बदलाव की दिशा में सोचें और आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद को मौका दें।
चुनावी प्रशिक्षण भी हुआ
कार्यक्रम में राजद की प्रधान महासचिव अनीता भारती ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी प्रबंधन, वोटिंग प्रक्रिया, और वोटों की गणना जैसे अहम मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया। इस सत्र का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और चुनावी प्रक्रिया के प्रति सजग करना था।
2025 के विधानसभा चुनाव पर नजर
राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम के समापन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "2025 का विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। सभी कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी होगी और संगठन को मजबूत बनाना होगा।"फुलवरिया के प्रो. अली अकबर अंसारी और राज किशोर राय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति
इस अवसर पर कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें भरत यादव, लडन अली, मनोज कुमार सिंह, अभिषेक कुमार अभय, अमरेंद्र कुमार, सूरज दास, इम्तियाज अली भुट्टो, रानी देवी, संतोष कुमार और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। मंच संचालन संतोष कुमार ने किया।