Bihar Sarkari Naukri: बिहार सरकार के इन 8 विभागों में बंपर बहाली, इतने खाली पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन करने की अंतिम तारीख तय, जल्दी करें

Bihar Sarkari Naukri: बिहार सरकार ने 8 विभागों ने बंपर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया कल से शुरु होगी। इच्छुक आवेदन जल्द से जल्द आवेदन करेंगे। आइए जानते हैं कितने पदों के लिए नियुक्ति निकाली गई है और चयन के लिए योग्यता क्या

बीपीएससी
इन 8 विभागों में बंपर बहाली- फोटो : social media

Bihar Sarkari Naukri: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने प्रदेश में नौकरियों लगातार नौकरी के अवसर दे रही है। एक के बाद एक कई विभागों में बड़े पैमाने पर बहाली निकाली जा रही है। इस कड़ी में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के आठ विभागों में कुल 1024 सहायक अभियंता (AE) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। सोमवार को जारी इस नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 28 मई 2025 तक चलेगी।

इन रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी 

जारी विवरण के मुताबिक, कुल 1024 पदों में 984 पद सहायक अभियंता (सिविल), 36 पद सहायक अभियंता (यांत्रिक) और 4 पद सहायक अभियंता (विद्युत) के लिए हैं। विभागवार रिक्तियों में पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, योजना एवं विकास विभाग तथा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग शामिल हैं।

विभागवार रिक्तियां-

पथ निर्माण विभाग (सिविल) – 117 पद

भवन निर्माण विभाग (सिविल) – 55 पद

ग्रामीण कार्य विभाग – 231 पद

जल संसाधन विभाग – 351 पद

लघु जल संसाधन विभाग – 58 पद

नगर विकास एवं आवास विभाग – 85 पद

योजना एवं विकास विभाग – 82 पद

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग – 5 पद

यांत्रिक अभियंता के पद-

पथ निर्माण विभाग – 12 पद

भवन निर्माण विभाग – 3 पद

लघु जल संसाधन विभाग – 4 पद

नगर विकास एवं आवास विभाग – 17 पद

विद्युत अभियंता के पद-

नगर विकास एवं आवास विभाग – 4 पद

आरक्षण व्यवस्था

इन पदों में से 332 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं, सामान्य वर्ग के लिए 659 पद, अनुसूचित जाति के लिए 228 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 16 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 187 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 122 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 131 पद आरक्षित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 13 पद, स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों के लिए 19 पद और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 40 पद सुरक्षित रखे गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास सिविल, यांत्रिक या विद्युत इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा सामान्य पुरुषों के लिए 21 से 37 वर्ष, सामान्य महिलाओं और पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जो कुल 400 अंकों की होगी। न्यूनतम अर्हता अंक इस प्रकार तय किए गए हैं- सामान्य वर्ग – 40%, पिछड़ा वर्ग – 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 34%, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाएं और दिव्यांग – 32%। बीपीएससी ने उम्मीदवारों से समय पर आवेदन करने और पात्रता मानदंडों का पालन करने की अपील की है। विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Editor's Picks