Bihar News – सड़क हादसे के पीड़ितों को बिहार सरकार ने दी राहत, 4900 परिवारों को सौ करोड़ का दिया मुआवजा

Bihar News - सड़क हादसों के जख्मों को भरने के लिए नीतीश सरकार ने लगातार काम किया है। यही कारण है कि पिछले कुछ साल में 4900 से ज्यादा हादसा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया गया है।

Bihar News – सड़क हादसे के पीड़ितों को बिहार सरकार ने दी राह

Patna - बिहार ने सड़क हादसों में पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने के मामले में पूरे देश में एक मिसाल कायम की है। हिट एंड रन सड़क दुर्घटना में अब तक 4,935 पीड़ितों/पीड़ित के आश्रितों को मुआवजा दिया गया है। इसके तहत जेनरल इंश्योरेंस काउंसिल (Gic), मुंबई द्वारा बिहार राज्य को (पीड़ित के अश्रितों के खाते में) लगभग 100 करोड़ रुपये का मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है। 

सड़क दुर्घटना पीड़ितों के त्वरित न्याय और सहायता के लिए राज्य सरकार तत्पर

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के माध्यम से बिहार में हजारों ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता मिली है, जिनके लिए सड़क दुर्घटना न केवल एक त्रासदी थी, बल्कि जीवन जीने के साधनों का भी अंत हो गया था। राज्य सरकार की कोशिश है कि सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को त्वरित न्याय और सहायता मिले। सड़क दुर्घटना पीड़ितों को समय पर न्याय और सहायता मिले इसके लिए जिलों से एवं जीआईसी, मुंबई से समन्वय कर लगातार मुख्यालय स्तर से निगरानी की जा रही है। 

कई जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक भुगतान दर

हिट एंड रन सड़क दुर्घटना मुआवजा प्राप्त करने में कई जिलों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 80 प्रतिशत से अधिक भुगतान दर हासिल की है। मुंगेर 89 प्रतिशत, जहानाबाद 86 प्रतिशत, अरवल 86 प्रतिशत, मोतिहारी 82 प्रतिशत और रोहतास 81 प्रतिशत। वहीं गया, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, सहरसा, जमुई, कैमूर, सुपौल, नवादा, कटिहार जिलों द्वारा भी 70 प्रतिशत से अधिक भुगतान दर प्राप्त कर दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा का कार्य किया है। 

Nsmch

हिट एंड रन सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 2 लाख रुपये का मुआवजा

हिट एंड रन सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 2 लाख रुपये एवं गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाता है।

Editor's Picks