Bihar Teacher News - Acs एस सिद्धार्थ का बड़ा एक्शन, विशिष्ट शिक्षक को छात्रों के सामने यह काम करना पड़ा भारी, नप गए
Bihar Teacher News - छात्रों के सामने गलत हरकत करनेवाले विशिष्ट शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बताया गया शिक्षक के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी।

Muzaffarpur - स्कूलों के बेहतर संचालन को लेकर एसीएस सिद्धार्थ लगातार एक्शन में हैं। उन्होंने कई बार स्कूलों में शिक्षकों के बिना सूचना रहने को लेकर कार्रवाई की है। एक बार फिर उन्होंने एक विशिष्ट शिक्षक को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि गुरूजी बिना सूचना ही दिए ही लगातार स्कूल से गायब रहते थे। जिसको लेकर शिक्षा विभाग के पास शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच के बाद शिक्षक पर जो भी आरोप लगे थे, उसे सही पाया गया,जिसके बाद उन्हें संस्पेंड कर दिया गया। निलंबित शिक्षक का नाम राजकुमार जायसवाल बताया गया है।
मामला मुजुफ्फरपुर जिले के मड़वन प्रखंड से जुड़ा है। जहां बीईओ के पास इसकी शिकायत मिली थी कि प्रा. विद्यालय बरौना के विशिष्ट शिक्षक राजकुमार जायसवाल लगातार स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं। वहीं यह भी जानकारी सामने आई कि एक जनवरी को विशिष्ट शिक्षक के योगदान के उपरांत शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र मांग करने पर इनके द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया था।
स्कूल में बच्चों के सामने खाते थे गुटखा
वहीं शिक्षक पर विद्यालय में पान / गुटखा / तम्बाकू आदि का प्रयोग छात्र/छात्राओं के सामने करने, मोबाईल पर गेम खेलने एवं टेबल पर पैर रखकर सोने, शैक्षणिक वातावरण खराब करने, विद्यालय के शिक्षकों से मारपीट करने आदि का आरोप भी है तथा इस कृत्य के लिए श्री जयसवाल को निलंबित करने का अनुशंसा की गयी है।
निलंबन के बाद विशिष्ट शिक्षक को मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मुरौल निर्धारित किया जाता है जहाँ से निर्गत अनुपस्थिति के आधार पर इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। इनके विरूद्ध आरोप पत्र अलग से गठित किया जायेगा। उक्त पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर का आदेश प्राप्त है।