Bihar Sarkari Naukri: बिहार के इस विभाग में बंपर बहाली, इतने पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरु, जल्द करें आवेदन

Bihar Sarkari Naukri: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के सभी विभागों में बड़े स्तर पर बहाली हो रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर बंपर बहाली निकली है। रिक्त पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरु हो गई है...

 sarkari naukri
bihar sarkari naukri- फोटो : social media

Bihar Sarkari Naukri: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने बेरोजगारों के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। बिहार के कई विभागों में बंपर बहाली निकाली जा रही है। इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य विभाग में 17 हजार से अधिर पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरु हो गई है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में 17,092 नए पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। बहाली के लिए विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं। 

17 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरु 

यह नियुक्तियां बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) और राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से की जाएंगी। BTSC के जरिए स्वास्थ्य विभाग में स्थायी पदों पर और राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत संविदा पर नियुक्तियां की जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस बड़े भर्ती अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि चयन प्रक्रिया में लिखित प्रतियोगिता परीक्षा और कार्यानुभव को आधार बनाया जाएगा।

नर्सिंग और चिकित्सा क्षेत्र में बंपर बहाली

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने परिचारिका श्रेणी (ग्रेड ए नर्स, जीएनएम) के 11,389 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। वहीं राज्य स्वास्थ्य समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 4500 पद, विशेषज्ञ चिकित्सक के 638 पद और मेडिकल ऑफिसर (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) के 565 पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगे हैं।

स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अन्य पदों पर भी भर्ती

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि BTSC के माध्यम से सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3,623, दंत चिकित्सक के 808, फार्मासिस्ट के 2,473, लैब टेक्नीशियन के 2,969, एक्स-रे टेक्नीशियन के 1,232, ईसीजी टेक्नीशियन के 242, शल्य कक्ष सहायक के 1,683, ड्रेसर के 3,326, फाइलेरिया निरीक्षक के 69 और कीट संग्रहकर्ता के 53 पदों पर भी बहाली प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से सहायक प्राध्यापक के 1,711 पदों के लिए भी विज्ञापन निकाले गए हैं।

रोजगार सृजन को मिलेगा बढ़ावा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में लगातार नई बहालियां हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर नियुक्तियों से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी, बल्कि राज्य के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में रोजगार सृजन और उद्यमिता विकास को नया आयाम दिया जा रहा है, जिससे युवा वर्ग में उत्साह का माहौल है।

Editor's Picks