Bihar News: बिहार में आज से इतने दिनों के लिए बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक में भी इस दिन से लगेगा ताला, देखिए छुट्टियों की लिस्ट

Bihar News: बिहार में नवरात्रि की धूम है। इसी बीच स्कूल-कॉलेज और बैंकों की छुट्टी का ऐलान हो गया है। स्कूल-कॉलेज से लेकर बैंक तक बंद रहेंगे। आइए देखते हैं अवकाश की लिस्ट...

स्कूल-कॉलेज और बैंक रहेंगे बंद - फोटो : social media

Bihar News: बिहार सहित पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम है। आज नवरात्रि का छठा दिन है। सभी पंडाल सज-धज कर तैयार हैं। कल यानी सप्तमी को माँ दुर्गा का पट खुलेगा। जिसके बाद माँ के दर्शन के लिए भक्त पहुंचेंगे। राजधानी पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा समेत पूरे बिहार में दुर्गा पूजा की तैयारी तेज है। सड़कों पर रौनक दिखने लगी है और त्योहार का माहौल हर तरफ नजर आ रहा है। इस बीच स्कूलों और बैंकों में छुट्टियों का ऐलान होने से लोगों की खुशी और बढ़ गई है।

प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों की बहार

पटना समेत अधिकांश प्राइवेट स्कूलों में इस बार छुट्टियां सामान्य से ज्यादा मिल रही हैं। कई स्कूलों में छुट्टियां रविवार 28 सितंबर से ही शुरू हो गई हैं। लोयला हाई स्कूल, कुर्जी में 2 अक्टूबर तक कुल पांच दिन की छुट्टी घोषित की गई है। डॉन बॉस्को एकेडमी ने 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सात दिन का अवकाश दिया है। कार्मेल हाइ स्कूल, नॉट्रेडेम एकेडमी, संत कैरेंस हाइ स्कूल में 5 अक्टूबर तक छुट्टियां रहेंगी। संत माइकल हाई स्कूल और संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइ स्कूल 3 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।

सरकारी स्कूल और दफ्तर

बिहार के सरकारी स्कूलों में दुर्गा पूजा और दशहरा के मौके पर चार दिन की छुट्टी तय की गई थी। रविवार को जोड़कर यह पांच दिन की हो गई है। अब 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छुट्टियां रहेंगी और 3 अक्टूबर को स्कूल और दफ्तर दोबारा खुलेंगे।

बैंक भी रहेंगे बंद

बिहार के सरकारी और प्राइवेट बैंक भी त्योहार के मौके पर बंद रहेंगे। 30 सितंबर, 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को बैंकों की छुट्टी होगी। वहीं, 27 सितंबर को सेकंड शनिवार होने की वजह से पहले ही अवकाश था। त्योहार का यह मौका न केवल बच्चों और शिक्षकों के लिए खास है, बल्कि परिवारों को भी एक साथ समय बिताने का अवसर देगा।