Bihar News: बिहार STF के साथ ओडिशा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक में डकैती करने वाले कुख्यात को किया गिरफ्तार, 14 लाख रुपये बरामद
Bihar News: बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा में बैंक डकैती करने वाले कुख्यात अपराधी मुन्ना को पुलिस ने आलमगंज से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 14 लाख रुपये नकद बरामद किया है।

Bihar News: बिहार एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा के मयूरभंज जिले में बैंक डकैती में शामिल कुख्यात अपराधी राजीव रंजन उर्फ मुन्ना को पटना के आलमगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई ओडिशा पुलिस, बिहार एसटीएफ और आलमगंज थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में की गई। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 14 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह रकम हालिया बैंक डकैती से जुड़ी हुई है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, जिससे और खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई
अंतर्राज्यीय कुख्यात अपराधी राजीव रंजन उर्फ पप्पू उर्फ मुन्ना को बिहार एसटीएफ और ओड़िसा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आलमगंज (पटना) थाना क्षेत्र से लूटी गई नगद राशि के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तारी 20 फरवरी 2025 को ओड़िसा के मयूरभंज जिले के बहलदा थाना में दर्ज कांड संख्या 28/25 के तहत की गई। यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 310(2) बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया था। राजीव रंजन, पिता स्वर्गीय रामहरि प्रसाद, निवासी सैमदपुर, थाना बाढ़, जिला पटना, इस मामले में वांछित था।
बैंक डकैती का है अभियुक्त
गौरतलब है कि 20 फरवरी 2025 को ओड़िसा के मयूरभंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शाखा में लूट की घटना घटी थी, जिसमें यह आरोपी शामिल था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी कुख्यात अपराधी पुल्लु सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके विरुद्ध बिहार, ओड़िसा और झारखंड में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट से संबंधित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट