Bihar Train Accident: बिहार में भीषण रेल हादसा से रेल परिचालन ठप, 30 से अधिक ट्रेन डायवर्ट, कई रद्द, हजारों यात्री फंसे
Bihar Train Accident: बिहार में भीषण रेल हादसा हुआ है। जिसके बाद रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। करीब 30 से अधिक ट्रेनों के डायवर्ट किया गया है तो वहीं कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।
Bihar Train Accident: बिहार में भीषण रेल हादसे के कारण करीब 30 ट्रेनें प्रभावित हुई है। कई ट्रेनें को डायवर्ट किया है। 4 ट्रेन रद्द कर दी गई। रेल हादसा के कारण रेल परिचालन पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं। जेएसएमई–जाज रेलखंड में मालगाड़ी डिरेलमेंट से रेल परिचालन ठप हो गया है। रेलवे की ओर से सभी ट्रेनों की जानकारी साझा की गई है। जानकारी अनुसार पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व रेलवे के अंतर्गत जसीडीह–जाज (JSME–JAJ) सेक्शन में एलएचबी–एसटीएल (LHB–STL) रेलखंड पर मालगाड़ी E/24676 एवं DEAD E/32527 के पटरी से उतरने की घटना के बाद रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। यह हादसा 28 दिसंबर 2025 तड़के हुआ, जिसके बाद रेलवे ने आपातकालीन व्यवस्था लागू किया है।
17 बोगियां पटरी से उतरी- रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त
दरअसल, बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला स्थित टेलवा बाजार हॉटल के पास बडुआ नदी पुल संख्या 676 के समीप शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जसीडीह–झाझा रेलखंड पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरकर सीधे बडुआ नदी में गिर गए, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनें पूरी तरह उखड़ गईं और रेल परिचालन ठप हो गया। यह हादसा शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 11:30 बजे दिल्ली–हावड़ा मेन लाइन पर ब्रिज के ऊपर हुआ, जब मालगाड़ी डिरेल होकर पलट गई। हादसे के बाद रेल ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दिल्ली, पटना और हावड़ा रूट की सैकड़ों ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया।
दिल्ली–हावड़ा मेन लाइन पूरी तरह बाधित
हादसे के कारण दिल्ली और पटना से हावड़ा जाने वाली ट्रेनों के साथ-साथ हावड़ा से दिल्ली और पटना रूट की कई ट्रेनों को या तो बीच रास्ते से डायवर्ट किया गया या फिर रद्द करना पड़ा। शनिवार रात से ही हावड़ा–दिल्ली रेल लाइन पर परिचालन पूरी तरह प्रभावित है। ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण कई मेल, एक्सप्रेस, प्रीमियम, पैसेंजर ट्रेनें और मालगाड़ियां अलग–अलग स्टेशनों पर घंटों से खड़ी हैं। इस वजह से हजारों यात्री बीच रास्ते में ही फंसे हुए हैं, जिनमें लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
डायवर्ट की गई प्रमुख ट्रेनें
डिरेलमेंट के चलते जिन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, उनमें शामिल हैं—
12306 एनएलएस–हावड़ा एक्सप्रेस
22214 पीएनबी–शिमला (हावड़ा) एक्सप्रेस
13006 असरन–हावड़ा एक्सप्रेस
12334 रांची–हावड़ा एक्सप्रेस
12352 राजेंद्र नगर–हावड़ा एक्सप्रेस
12370 डी.डी.एन–हावड़ा एक्सप्रेस
13186 गया–शाहजहांपुर एक्सप्रेस
13288 आरा–दुर्ग एक्सप्रेस
18182 टाटा–टाटा एक्सप्रेस
18630 गया–क्यूल एक्सप्रेस
22844 भुवनेश्वर–बरौनी एक्सप्रेस
18120 जिगना–टाटा एक्सप्रेस
12274, 12304, 12326 – डीडीयू–पं. दीन दयाल उपाध्याय–पाकुड़–आसनसोल (गया–धनबाद रूट से)
18622 – राजाबेरा–गुमला–गया (गया स्टॉपेज)
13287 – आसनसोल–पाकुड़–धनबाद
13331 – धनबाद-पटना-धनबाद
12317 – पाकुड़–डीडीयू (धनबाद–गया)
22197 – पाकुड़–डीडीयू (धनबाद–गया)
22348 – पाकुड़–आसनसोल (धनबाद)
18184 – पाकुड़–आसनसोल (धनबाद)
डाउन ट्रेनों का डायवर्जन
13020 KGM–हावड़ा – बीजयू–मुंगेर–जमालपुर–भागलपुर–सबौर–गोड्डा–मानसी–रफीगंज–बरौनी
13044 रक्सौल–हावड़ा – उपरोक्त रूट से
13508 गया–आसनसोल – क्यूल–तिलैया–बनाहाट–कोडरमा–गया–पाकुड़–आसनसोल
22348 पटना–हावड़ा – गया–धनबाद–पाकुड़–आसनसोल
18184 भुवनेश्वर–टाटा – तिलैया–बनाहाट–कोडरमा–गया–राजबेरा
13332 पीएनबी–धनबाद – गया
22500 भुवनेश्वर–गोरखपुर – गया–पाकुड़
17006 हैदराबाद–रक्सौल – क्यूल–तिलैया–बनाहाट–कोडरमा–गया–राजबेरा
अप ट्रेनों का डायवर्जन
18622 हाटिया–पाटलिपुत्र – धनबाद–कोडरमा–राजगीर–पटना
18105 राउरकेला–जयनगर – धनबाद–गया–पाटलिपुत्र–मोकामा
13287 दुर्ग–आरा – आसनसोल–पाकुड़–धनबाद–तिलैया–राजगीर
13331 धनबाद–पीएनबी – गया
12317 कोआ–आसनसोल – पाकुड़–गया–डीडीयू
स्टॉपेज में भी बदलाव
यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों को गया, जसीडीह (JSME), बाका, भागलपुर (BGP), जसीडीह जंक्शन (JMP), राजपुर हॉल्ट (RPH), आसनसोल और धनबाद जैसे स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव दिया गया है।
शॉर्ट टर्मिनेशन (आंशिक समाप्ति)
13208 पीएनबी–जसीडीह — जाज में समाप्त
63210 पीएनबी–धनबाद — जाज में समाप्त
63509 बीडब्ल्यूएन–जाज — जसीडीह में शॉर्ट टर्मिनेट
22500 (28.12.2025) — किउल (KIUL) में समाप्त
शॉर्ट ओरिजिनेशन (आंशिक प्रारंभ)
63209 धनबाद–पीएनबी — जाज से प्रारंभ
63510 जाज–बीडब्ल्यूएन — जसीडीह से प्रारंभ
13207 जसीडीह–पीएनबी — जाज से प्रारंभ
22499 (28.12.2025) — किउल (KIUL) से प्रारंभ
रद्द की गई ट्रेनें
डिरेलमेंट के कारण 28 दिसंबर 2025 को निम्न ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गईं—
63572 मोकामा–जसीडीह
63565 जसीडीह–जाज
63573 जसीडीह–क्यूल
63298 जाज–धनबाद
रेलवे की अपील
रेलवे के बुलेटिन–04 (E.O. 198/12/2025) के अनुसार, ट्रेन संख्या 18105 (27.12.2025) को गया मार्ग से डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। रेल प्रशासन ने निर्देश दिया है कि सभी बदलावों की जानकारी ICMS, पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम, IVRS/139, ऑल इंडिया नेटवर्क और बल्क SMS के माध्यम से यात्रियों तक पहुंचाई जाए। साथ ही स्टेशनों पर लगातार पब्लिक अनाउंसमेंट (PA System) के जरिए सूचना प्रसारित की जा रही है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले 139 पर कॉल कर या संबंधित स्टेशन से संपर्क कर अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें।