निशांत को सीएम बनाएं नीतीश ! सियासी जिम्मेदारी देने की मांग पर JDU नेताओं का भूख हड़ताल
नीतीश कुमार की जगह निशांत को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की चर्चाओ के बीच जदयू से जुड़े मुकुंद सेना के कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दी.
Nitish kumar son Nishant : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग अब आंदोलन का रूप लेने लगी है। राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर जनता दल (यू) से जुड़े मुकुंद सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को 12 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी।
भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे किसी भी हालत में निशांत कुमार को राजनीति में देखना चाहते हैं। प्रदर्शनकारियों के अनुसार निशांत कुमार पढ़े-लिखे और सक्षम हैं, और उनके राजनीति में आने से पार्टी को नई दिशा मिलेगी। उनका दावा है कि निशांत के नेतृत्व में न केवल जनता दल (यू) की बागडोर मजबूत होगी, बल्कि भविष्य में बिहार की कमान भी वे संभाल सकते हैं।
मुकुंद सेना के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना “अभिभावक” बताते हुए उनसे अपील की कि वे अपने पुत्र निशांत कुमार को पार्टी में सक्रिय भूमिका सौंपें। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि 12 घंटे की भूख हड़ताल के बाद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अगले चरण में 24 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगला आंदोलन जेपी गोलंबर पर जेपी प्रतिमा के नीचे किया जाएगा। उनका दावा है कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह एकजुट हैं और निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।
अभिजीत की रिपोर्ट