बजट सत्र 2026 : बिहार विधान परिषद में सत्ता और विपक्ष के बीच बनी सहमति, सुचारू रूप से चलेगी सदन की कार्यवाही

बिहार विधान परिषद के आगामी बजट सत्र को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक तैयारियां तेज हो गई हैं। सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभापति की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई।

बिहार बजट सत्र से पहले विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक- फोटो : bandana sharma

Patna -  बिहार विधान मंडल के आगामी बजट सत्र के सफल और व्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को विधान परिषद में एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। सभापति अवधेश नारायण सिंह के नेतृत्व में हुई इस बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सदन की कार्यवाही को बिना किसी बाधा के चलाने और जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा सुनिश्चित करना रहा। 

सदन के सुचारू संचालन पर जोर

बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बैठक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक स्थापित परंपरा है कि सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों के साथ विचार-विमर्श किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार 212वां सत्र आयोजित होने जा रहा है और बैठक का मुख्य एजेंडा यह है कि सदन को कैसे और बेहतर तरीके से चलाया जा सके। सभापति ने बताया कि पुराने अनुभवों और परंपराओं के बीच अक्सर माननीय सदस्य नई चीजें और सुझाव साझा करते हैं, जिन्हें कार्यवाही में शामिल करने का प्रयास किया जाता है। 

सरकार और विपक्ष के बीच समन्वय

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सरकार का पक्ष रखा। सभापति ने बताया कि सरकार की ओर से कौन से महत्वपूर्ण विधायी कार्य और मुद्दे सदन पटल पर रखे जाएंगे, इन तमाम विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई है। सरकार और विपक्ष के बीच एक समन्वय बनाने की कोशिश की गई है ताकि सत्र के दौरान जनता से जुड़े सवालों पर प्रभावी बहस हो सके और सदन की समय सीमा का अधिकतम उपयोग किया जा सके। 

डिजिटल व्यवस्था और 'नेवा' का प्रभाव

कार्यवाही को पारदर्शी और आधुनिक बनाने के लिए 'नेवा' (National e-Vidhan Application) के माध्यम से ऑनलाइन व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई। सभापति ने कहा कि जब से ऑनलाइन सिस्टम शुरू हुआ है, तब से अधिक से अधिक प्रश्नों के उत्तर समय पर मिल रहे हैं। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि अब कई बार जवाब समय से पहले ही मिल जाते हैं, जिससे सदन का कीमती समय बचता है और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लिया जा सकता है। 

आम जनता तक उपलब्धियां पहुँचाने का लक्ष्य

सदन की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुँचाने के संकल्प को भी दोहराया गया। सभापति के अनुसार, सदन का मुख्य उद्देश्य सरकार और परिषद की कार्यकुशलता और उपलब्धियों को पारदर्शी तरीके से प्रोजेक्ट करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी दलों के सहयोग से यह बजट सत्र न केवल ऐतिहासिक होगा, बल्कि बिहार के विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णयों का गवाह भी बनेगा। 

प्रमुख नेताओं की उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण बैठक में उप सभापति राम बच्चन राय, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, विरोधी दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, शशि यादव, बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव, और पूर्व मंत्री जनक राम सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी प्रतिनिधियों ने सदन की गरिमा बनाए रखने और सार्थक चर्चा में सहयोग करने का भरोसा दिया है।

रिपोर्ट - वंदना शर्मा