Bihar News : मिथिला हाट में पर्यटक उठा सकेंगे रिवर फ्रंट का आनंद, 44 एकड़ भूमि पर वर्ल्ड क्लास मॉल-होटल की मिलेगी सुविधा

Bihar News : मिथिला हाट में पर्यटक उठा सकेंगे रिवर फ्रंट का

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार औद्योगिक क्रांति के साथ पर्यटन समृद्ध राज्य बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। राजगीर, गया, पटना, रोहतास और कैमूर को पर्यटन केन्द्र के रुप में विकसित करने के बाद अब मधुबनी में भी मिथिला हाट के विस्तारीकरण की योजना पर कार्य पर हो रहा है। पर्यटन विभाग के अनुसार झंझारपुर अनुमंडल के अररिया संग्राम के पास 44 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर मिथिला हाट का एक्सटेंशन किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और मधुबनी व आसपास के जिलों में व्यापार व वैश्विक पहचान में बनाने की दिशा में नई ऊंचाई मिलेगी।

मिथिला हाट पर मॉल-होटल रिवर फ्रंट

मधुबनी के जिला जनसंपर्क अधिकारी परिमल ने जानकारी दी कि 44 एकड़ भूमि के अधिग्रहण से मिथिला हाट का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत पर्यटकों की सुविधाओं के लिए होटल, मॉल, दुकानें समेत अन्य आधारभूत संरचनाओं का निर्माण प्रस्तावित है। उन्होंने यह भी बताया कि मिथिला हाट की तर्ज पर रिवर फ्रंट को भी विकसित किया जा रहा है, ताकि पर्यटक मधुबनी पेंटिंग के साथ-साथ रिवर फ्रंट का भी आनंद ले सकें। 

मधुबनी में 44 एकड़ में मिथिला हाट,  101 योजनाएं लॉन्च

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान 27 जनवरी को मधुबनी में 101 योजनाओं का शिलान्यास एवं 294 योजनाओं का उद्घाटन किया था। इस दौरान जनसंवाद के साथ-साथ विकास व कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की गयी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विकास बिहार की अर्थव्यवस्था को नई गति देने का सशक्त माध्यम है। 

मिलेगी पहचान

मिथिला हाट का विस्तारीकरण न केवल मधुबनी की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देगा, बल्कि स्थानीय कलाकारों, हस्तशिल्पियों और व्यापारियों के लिए रोजगार व आजीविका के नए अवसर भी सृजित करेगा।