Bihar weather: बिहार के 3 जिलों के लिए ऑरेंज तो 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, आंधी बारिश बरपाएगा कहर, अगले 48 घंटों तक रहे सावधान
Bihar weather: बिहार में इन दिनों आंधी औऱ बारिश का दौर जारी है। कई जिलों नें अब आंधी पानी कहर बरपाने लगा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक सावधान रहने की अपील की है।

Bihar weather: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक सतर्क रहने की चेतावनी दी है। आधी तूफान के साथ बारिश कहर बरपा रहा है। जिले में अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार यानी आज राज्य के तीन जिलों किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में भारी बारिश और तेज आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, नौ अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
पूर्णिया के भवानीपुर में सबसे अधिक बारिश
राज्य में सबसे अधिक वर्षा पूर्णिया के भवानीपुर क्षेत्र में दर्ज की गई, जहां 74.2 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 15 अप्रैल तक बिहार के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। दक्षिण-पूर्व, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और सेंट्रल बिहार के कई हिस्सों में इसका असर देखा जा सकता है। हालांकि, 16 अप्रैल से मौसम सामान्य होने के आसार हैं।
पांच दिन और रहेगा असर
मौसम विभाग की मानें तो यह प्री-मानसून सीजन की आम गतिविधि है और मौसम विभाग ने पहले ही इसका पूर्वानुमान दे दिया था। अगले पांच दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह का मौसम देखने को मिल सकता है। उन्होंने वज्रपात को लेकर भी लोगों को सचेत किया और कहा कि बिहार देश में आकाशीय बिजली से मौतों के मामलों में दूसरे स्थान पर है।
अप्रैल में औसत से डेढ़ गुना अधिक बारिश
इस साल अप्रैल में अब तक सामान्य से 150% अधिक बारिश दर्ज की गई है। पूर्णिया के बाद नालंदा के हिलसा में 28 मिमी बारिश हुई। जबकि सामान्य तौर पर इस समय तक केवल 11.2 मिमी होती है।
तापमान में भी गिरावट
लगातार तीन दिनों से हो रही तेज बारिश और आंधी के चलते राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री नीचे है। न्यूनतम तापमान 18 से 24 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार में तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, जबकि उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में गिरावट जारी रहेगी।