Patna News: बेली रोड को स्मार्ट बनाने का ऐलान, पटना के इस मार्ग का होगा चौड़ीकरण,जेपी गंगा पथ तक अब फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, लाखो लोगों को बिजी ट्रैफिक से मिलेगी राहत

Patna News: बिहार सरकार ने बिहटा-मनेर मार्ग के चौड़ीकरण की योजना की घोषणा की है, जिससे जेपी गंगा पथ तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

Digha-Koilwar Expressway
जेपी गंगा पथ तक अब फर्राटा भरेगी गाड़ियां- फोटो : social Media

Patna News:  बिहार सरकार ने बिहटा-मनेर मार्ग के चौड़ीकरण की योजना की घोषणा की है, जिससे जेपी गंगा पथ तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यह परियोजना मुख्य रूप से दानापुर से बिहटा तक 22 किलोमीटर लंबे एनएच-30 के चौड़ीकरण पर केंद्रित है। इस मार्ग का चौड़ीकरण 14 मीटर किया जाएगा, जिसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। इस कार्य पर लगभग 70 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.

इस चौड़ीकरण के साथ-साथ गोला रोड और खगौल-दीघा नहर रोड को भी चौड़ा किया जाएगा, जिससे पटना में यातायात सुगम होगा। यह परियोजनाएं बक्सर और आरा जैसे क्षेत्रों से सीधे दानापुर, दीघा और जेपी गंगा पथ तक पहुंच को सरल बनाएंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इन सड़कों के विकास का ऐलान किया था, जो कि पटना पश्चिम पथ प्रमंडल द्वारा कार्यान्वित की जाएंगी.

दानापुर में बेली रोड से गोला रोड तक चौड़ाई बढ़ाकर 14 मीटर करने के लिए निविदा की प्रक्रिया मई तक पूरा कर ली जाएगी। निर्माण कार्य के लिए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है।

Nsmch

खगौल आरओबी से दीघा तक सोन नहर रोड की चौड़ाई को 14 मीटर तक बढ़ाने की योजना बनाई गई है। इस परियोजना पर लगभग 70 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। निर्माण कार्य के दौरान चुलहाईचक और कोथवां मौजे में स्थित नहर किनारे बने प्राथमिक विद्यालय को ध्वस्त कर उसे एक अन्य भवन में स्थानांतरित किया जाएगा।

चौड़ीकरण के बाद, इस मार्ग पर यातायात अधिक सुचारू होगा, जिससे यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी। यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य से बक्सर की ओर से पटना आने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.