बिहार में बिजली-बारिश का कहर, कई जिलों में येलो अलर्ट, 21 सितंबर तक आफत बरपाएगा मानसून

Bihar Weather: बिहार में मानसून अपने पूरे उफान पर है। आसमान से बरसते पानी और गिरती बिजली ने लोगों की सांसें थमा दी हैं। ....

बिहार में 21 सितंबर तक आफत बरपाएगा मानसून- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar Weather:  बिहार में मानसून अपने पूरे उफान पर है। आसमान से बरसते पानी और गिरती बिजली ने लोगों की सांसें थमा दी हैं। पिछले तीन दिनों से पटना समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है और बिहार मौसम सेवा केंद्र  ने 21 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी भरी हवाओं ने पूरे राज्य में मेघों का डेरा जमा दिया है। ऊपरी वायुमंडल में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिसके कारण हल्की से मध्यम बारिश अगले 5–7 दिनों तक जारी रहेगी।

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज अति भारी बारिश की चेतावनी दी हैा।सारण, सीवान, बेगूसराय, समस्तीपुर, किशनगंज, जमुई  मूसलधार बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है।

बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार पटना, गया, मुजफ्फरपुर, नालंदा, वैशाली, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, मधुबनी, दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया में दिनभर बादल और तेज़ हवाएँ चलेंगीं।

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने साफ़ किया है कि कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चलेंगी। गरज-चमक के साथ ठनका गिरने का भी अनुमान है। ऐसे में खेतों में काम कर रहे किसानों और खुले मैदान में मौजूद लोगों को सतर्क रहने की सख़्त सलाह दी गई है।

लगातार बरसात ने धान की फसल पर असर डालना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे फसलों की सुरक्षा के लिए खेतों में ठहराव वाले पानी को बाहर निकालें और आंधी-बारिश के समय पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे शरण लेने से बचें।

राजधानी पटना में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। कई इलाकों में पानी जमा होने से यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती और फिसलन भरी सड़कें लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं। बिहार आने वाले दिनों में बारिश और वज्रपात की चपेट में रहेगा। लोगों को अलर्ट रहने और अनावश्यक बाहर निकलने से परहेज़ करने की हिदायत दी गई है।