Bihar Weather: सुबह सुबह पटना सहित इन जिलों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने आंधी-तूफान की दी चेतावनी, अगले 2 दिनों तक बरसेंगे बदरा

Bihar Weather: राजधानी पटना सहित बिहार के कई इलाकों में सुबह से ही बादल गरज रहे हैं। सुबह सुबह बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है।

न्यूज डेस्क |
Edited By : SAKSHI KUMARI |
Mar 20 2025 6:26 AM
बारिश
Rain with thunder - फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 20 मार्च को सुबह से ही पटना का मौसम सुहाना है। रात में गरज के साथ पटना सहित कई जिलों में बारिश हुई तो वहीं सुबह भी बादलों का गरजना जारी रहा। अगले 2 दिनों तक मौसम में बदलाव रहने की उम्मीद है। 

 21 और 22 मार्च को भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 21 मार्च को रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की आशंका है। वहीं, 22 मार्च को अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, भभुआ और रोहतास में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

 पटना समेत कई जिलों में बदला रहेगा मौसम

पटना, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और खगड़िया में 20 मार्च से ही बादलों की गड़गड़ाहट और हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में इन जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी तेज हवा

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 21 और 22 मार्च को औरंगाबाद, गया और नवादा में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और शेखपुरा में भी बारिश और वज्रपात की संभावना है।

 23 मार्च से धीरे-धीरे सामान्य होगा मौसम

23 मार्च के बाद मौसम में सुधार होने की उम्मीद है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30°C से 34°C और न्यूनतम तापमान 18°C से 24°C के बीच रहने का अनुमान है।

 क्यों बिगड़ रहा है मौसम?

आईएमडी के अनुसार, उड़ीसा से दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण विदर्भ तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणी रेखा बनी हुई है। वहीं, अफगानिस्तान में 5.8 और 7.6 किमी ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इन मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से बिहार में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। बिजली गिरने की स्थिति में खुले स्थानों से दूर रहें और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें।

Editor's Picks