Bihar Weather: पटना में सुबह से हो रही झमाझम बारिश, पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी, घर से ना निकलें बाहर, जानिए अपने शहर का हाल

Bihar Weather: राजधानी पटना के कई हिस्सों में सोमवार सुबह से ही झमाझम बारिश शुरु है। इसी बीच मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों के लिए अगले 2 से 3 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

yellow alert for entire Bihar- फोटो : social media

Bihar Weather: राजधानी पटना में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। पूरे बिहार में मानसून एक्टिव है। बीते दिन देर शाम से ही बारिश का दौर शुरु हो गया था। प्रदेश में रुक रुक कर बारिश हुई। वहीं आज यानी सोमवार को सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मानसून एक्टिव रहेगा। भारी बारिश से कई जिले बाढ़ की चपेट में है। मौसम विभाग की मानें तो 29 अगस्त तक यही हालात बने रहेंगे। 

पूरे बिहार में भारी बारिश 

मौसम विभाग ने पटना समेत कई जगहों पर गरज-तड़क और वज्रपात की संभावना जताई है। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर बिहार की तुलना में दक्षिणी इलाकों में बारिश ज्यादा होगी। गया, नवादा और जमुई जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं राज्य के कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और ठनका गिरने की भी संभावना बनी हुई है।

अगले 3 घंटे में होगी झमाझम बारिश 

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने सिवान, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है।

कई इलाकों में बढ़ेगी तापमान 

मौसम विभाग का कहना है कि जहां बारिश नहीं होगी, वहां तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। रविवार को पटना सहित 10 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। अररिया में सबसे ज्यादा 32.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि सुपौल में केवल बूंदाबांदी हुई। मधुबनी में 43 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

पटना में देर शाम से बारिश का दौर जारी 

राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सामान्य वृद्धि दर्ज की गई। वाल्मीकिनगर में सर्वाधिक 33.8 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया में न्यूनतम 24.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। राजधानी पटना में रविवार को 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बावजूद अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सोमवार को पटना में बादल छाए रहने और एक-दो स्थानों पर ठनका गिरने के साथ बारिश की संभावना है।