Bihar politics - सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक्शन में आए तेजस्वी यादव, कार्यकर्ताओं से अपील, तुरंत करिए...

Bihar politics - सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक्शन में आए त
तेजस्वी ने की अपील- फोटो : रंजन कुमार

Patna - बिहार के 65 लाख वोटर्स का नाम फिर से वोटर लिस्ट में जुड़वाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष को आदेश दिया था कि वह अपने बीएलए की मदद लें। और जिनके नाम वोटर लिस्ट में गलती से कट गए हैं। उन्हें जुड़वाने में फिर से मदद करें। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद अब तेजस्वी  यादव एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने अपनी  पार्टी के सभी विधायक, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से लोगों की सहायता करने के लिए तत्काल प्रभाव से जुड़ने की अपील  की है।

क्या कहा तेजस्वी ने

नमस्कार, मैं सभी राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं से, पदाधिकारियों से, कार्यकर्ताओं से और जो हमारे विधायक हैं या विधान परिषद के सदस्य हैं, सांसद हों या जिला के अध्यक्ष हों या प्रदेश और प्रकोष्ठ में जितने हमारे पदाधिकारी हैं, प्रधान महासचिव, जिला के पदाधिकारी, पंचायत अध्यक्ष और जो सक्रिय हमारे कार्यकर्ता हैं—उन सभी से अपील करना चाहूंगा कि आप सब लोग मिलकर हमारे वोटरों का नाम जोड़ने की प्रक्रिया में लगें।

किसी भी हमारे मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए, यह आप सभी सुनिश्चित करेंगे। जिनका नाम कटा हो, उसे जोड़वाना आप लोगों की जिम्मेदारी है। नए लोगों का भी नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने में आप सब लोग सक्रिय भूमिका निभाएं और सकारात्मक रूप से काम करें।

चुनाव आयोग मेहमानी करने पर उतारू है, इसलिए यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने का काम करें। किसी भी गरीब मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए। इस प्रक्रिया में आप सभी से विनम्र आग्रह है कि पूरी निष्ठा से जुड़े रहें।

जहां-जहां यात्रा समाप्त हो चुकी है, वहां पूरी ताकत के साथ इस काम में लग जाएं। जहां यात्रा होने वाली है, वहां एक दिन की ही तैयारी होती है।

किसी भी जिले का कार्यक्रम जब खत्म हो जाए, उसके बाद बाकी दिन मतदाता सूची में गड़बड़ियों को ठीक करवाने में लगें।

Report - Ranjan kumar