Bihar weather: बिहार के 19 जिलों में बारिश का ऑरेंज, तो 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी, पटना में तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश
Bihar weather: बिहार में आज से मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया। बता दें कि भीषण गर्मी के बीच यह राहत वाली खबर है। शनिवार को पटना का तापमान 43 डिग्री दर्ज हुआ जो सीजन का सबसे गर्म दिन रहा..

Bihar weather: बिहार में भीषण गर्मी के बाद अब बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज पटना सहित 19 जिलों के लिए ऑरेंज तो 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इस दौरान सभी को सावधान रहने की सलाह दी है। वहीं शनिवार को राजधानी पटना में इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। शुक्रवार की तुलना में तापमान में करीब डेढ़ डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री रहा था।
आंधी बारिश और वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में रविवार से आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसके लिए विशेष पूर्वानुमान जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है। कोसी और सीमांचल के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और पटना सहित कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गरज-तड़क, आंधी और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
आज से मौसम में होगा बदलाव
दरअसल, झारखंड में सक्रिय मौसम प्रणाली के प्रभाव से शनिवार को कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई, जिसका असर अब बिहार में भी देखने को मिल सकता है। पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया जिलों में तेज हवाएं (30-40 किमी प्रतिघंटा) चलने, मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
27 से 30 अप्रैल तक मौसम में हलचल की संभावना
बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने और वायुमंडलीय बदलाव के चलते हवा में नमी बढ़ेगी, जिससे 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इस दौरान पटना समेत नौ जिलों में हल्की से तेज बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो सकता है।
पटना सहित इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी
पटना जिले में पुनपुन, फतुहा, बख्तियारपुर, बेलेछी सहित कई प्रखंडों में इसका असर दिखेगा। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी पटना के शहरी और ग्रामीण प्रखंडों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। हवाओं की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। 27 और 28 अप्रैल के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 10 से 50 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
सीमांचल और उत्तर बिहार में खतरे का अलर्ट
अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिलों में अगले दो से तीन घंटे के भीतर मध्यम दर्जे की मेघगर्जना, वज्रपात और तेज हवाओं के साथ बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने रविवार को पटना, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सीवान में ठनका गिरने और आंधी-बारिश की चेतावनी दी है। नालंदा, नवादा, लखीसराय, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया और शेखपुरा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तथा जमुई, बांका, भागलपुर और मुंगेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट वाले जिलों के 32 ब्लॉकों में खतरा सर्वाधिक रहने की संभावना जताई गई है।