Bihar weather: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में जमकर बसेंगे बदरा....

Bihar weather: बिहार के मौसम में आज रात से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी की है। कई जिलों में बारिश और आंधी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है...

बारिश आंधी
कहीं धूप तो कहीं बारिश- फोटो : प्रतीकात्मक

बिहार में पिछले कुथ दिनों से लोगों का हाल भीषण गर्मी से बेहाल है। दिन हो या रात गर्मी से आराम नहीं है। भीषण गर्मी के साथ साथ लू के कारण लोग दिन में घर से निकलने से भी बच रहे हैं। वहीं भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि राज्य में मौसम अब करवट लेने वाला है। जहां एक ओर लोगों को गर्मी और लू से राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर तेज आंधी, भारी बारिश और ठनका गिरने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

आज रात से बदलेगा मौसम का रुख

मौसम विभाग की मानें तो, 26 अप्रैल की रात से ही मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। यह स्थिति 30 अप्रैल तक बनी रह सकती है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की अपील की है। विशेषकर खेतों, पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है। पश्चिमी विक्षोभ, जम्मू-कश्मीर और पंजाब क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण और पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय मौसम प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से यह बदलाव हो रहा है।

तेज हवाओं और ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 से 30 अप्रैल तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश (10-50 मिमी) हो सकती है। 26 से 29 अप्रैल के बीच कई जिलों में गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और 60-70 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

आज के लिए मौसम अलर्ट

आज यानी 26 अप्रैल को गोपालगंज, सीवान, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, खगड़िया, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर, पटना, जहानाबाद, नालंदा, अरवल, शेखपुरा और बेगूसराय में हीट वेव जैसी स्थिति बनी रहेगी। वहीं, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में तेज आंधी और वज्रपात की संभावना है।

कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार

राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। 25 अप्रैल को गया और डेहरी सबसे गर्म स्थान रहे, जहां अधिकतम तापमान 43.4°C दर्ज किया गया। इसके अलावा शेखपुरा (42.5°C), औरंगाबाद (42.3°C), बक्सर (42°C), पटना और वाल्मीकि नगर समेत कई जिलों में तापमान 41 डिग्री से ऊपर रहा।

Editor's Picks