Bihar Crime News : पटना में युवती से बुलवाकर बदमाशों ने युवक को बनाया बंधक, परिजनों से मांगी 80 हज़ार रूपये की फिरौती, 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime News : पटना में युवती से फोन कराकर बदमाशों ने एक युवक को बुलाया और उसे बंधक बना लिया. इसके बाद परिजनों से 80 हज़ार रूपये फिरौती की मांग की......पढ़िए आगे

PATNA : पटना में दो युवकों को बंधक बनाकर 80 हजार रूपये की फिरौती मांगने के मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में पटना पुलिस ने चंद घंटो में पीड़ितों को सकुशल बरामद करने के साथ साथ इस मामले में संलिप्त 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का है जहां से थाना को सूचना मिली कि दो युवकों को कुछ लोग बंधक बनाकर रुपयों की डिमांड कर रहे हैं। वहीं रुपए नही दिए जाने पर अंजाम भुगतने की बात कही जा रही है।
होटल में छापेमारी
इसकी लिखित शिकायत पाटलिपुत्र थाना में परिजनों द्वारा दी गई । जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक टीम लॉ एंड आर्डर एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में गठित कर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से तहकीकात शुरू की गई। जिस दरम्यान पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित जलसा होटल के एक कमरे में छापेमारी कर दोनों पीड़ित मो अरशद अंसारी और साहफहद को सकुशल बरामद किया गया। साथ ही अंजर अंसारी, मुकर्रम रजा ,आदित्य राज ,विक्की आनंद और रौशन कुमार को धर दबोचा है। सभी वैशाली जिले के रहने वाले हैं।
बाइक का बकाया नही दिया तो जबरन उठाया
दरअसल इस मामले की जानकारी देते हुए लॉ एंड आर्डर डीएसपी 2 ने बताया कि लगभग 8 महीने पहले पीड़ित अरशद अंसारी अपने दोस्त सोहेल के कहने पर सहफहद के साथ बोरिंग रोड स्थित जुडियो शो रूम गया था। जहां से अंजर अंसारी और मुकर्रम रजा जबरन KTM बाइक पर बिठाकर जलसा होटल ले कमरे में ले गए और उसके साथ मारपीट कर बंधक बना लिया। वहीँ 80 हजार रुपए की मांग दोनो के परिजनों से करने लगे। बताया जा रहा है कि सोहेल को अंजर अंसारी ने एक युवती से फोन करवा कर जूडियो के पास आने को कहा था। फिलहाल पुलिस की तत्परता से बंधकों को समय पर सकुशल बरामद कर लिया गया। बहरहाल ज्यादा समय बीतने पर मामला गंभीर बन सकता था।
पटना से अनिल की रिपोर्ट