Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा, पूर्व चौकीदार के साथ महिला को शराब के साथ किया गिरफ्तार
Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए एक पूर्व चौकीदार और एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीँ शराब भी बरामद किया है.......पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब और शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए कहीं से पूर्व चौकीदार तो कहीं से महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस अभियान के दौरान अलग-अलग जगह से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है।
पूरे मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में शराब और शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें अहियापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर लिची गाछी से भारी मात्रा में ब्रांडेड विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया। हालांकि इस दौरान किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। लेकिन कारोबारी को चिन्हित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दूसरी ओर सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही ब्रह्म स्थान के पास एक आलीशान भवन के पीछे बने बाथरूम के अंदर से तकरीबन 11 कार्टून ब्रांडेड विदेशी शराब की खेप को जप्त किया गया है। वहीं टीम ने सरैया थाना क्षेत्र के अतरौलिया गांव में छापेमारी करते हुए एक पूर्व चौकीदार दीपू राय के घर से तकरीबन 17 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया है। वहीं पूर्व चौकीदार दीपू राय की भी गिरफ्तारी टीम के द्वारा की गई है। वही दूसरी ओर मुसहरी थाना क्षेत्र के पहलादपुर गांव में टीम ने छापेमारी करते हुए फूल कुमारी देवी को 10 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें की फुल कुमारी देवी पूर्व में भी शराब कारोबार के मामले में जेल जा चुकी है तो वहीं दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से चूलाई शराब के साथ दो अन्य कारोबारी की भी गिरफ्तारी टीम के द्वारा की गई है।
मुजफ्फरपुर में मणिभूषण की रिपोर्ट