Bihar Weather: बिहार में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई कनकनी ! बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD की चेतावनी

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदल रहा है। अन्य जिलों में हुई बारिश का असर अब बिहार में भी देखनो को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम का मिजाज बदला- फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार में मौसम का मिजाज बदल रहा है। लोगों को अब ठंड से राहत मिल रही है। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही दिल्ली हरियाणा सहित अन्य राज्यों में हुई बारिश का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में ठंडी हवाओं ने एक बार फिर कनकनी बढ़ा दी है। लोगों को फिलहाल सावधान रहने की आवश्कता है। 

12 जिलों में बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी के बाद एक बार फिर मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। खासकर उत्तर बिहार के 12 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, इस दौरान बादल गरजने या ठनका गिरने की कोई आशंका नहीं है। बारिश का प्रभाव सीमित रहेगा और केवल कुछ इलाकों में ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क और सामान्य बने रहने की संभावना है।

आज कैसा रहेगा मौसम

आज यानी 25 जनवरी को पूरे बिहार में मौसम शुष्क रहेगा। सुबह के समय ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। शाम के समय हल्की ठंडक महसूस होगी, हालांकि ठंड का असर कम ही रहेगा। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 जनवरी की सुबह से 28 जनवरी की सुबह तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर में हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

कोहरा और आगे का पूर्वानुमान

राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है, खासकर गंगा के मैदानी इलाकों और उत्तरी जिलों में। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक ठंड में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी। उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं कमजोर पड़ी हैं और फिलहाल कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है। राजधानी पटना में मौसम सामान्य रहेगा। दिन में हल्की धूप से तापमान बढ़ेगा, जबकि सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होगी। पटना में न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।