Bihar Weather Update: बिहार में अगले 5 दिनों के लिए जारी हुआ 'भयंकर अलर्ट', इन जिलों में शीत दिवस, मौसम विभाग की चेतावनी जान लीजिए

Bihar Weather Update: बिहार में अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग ने टेंशन वाला अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वो घरों से बाहर ना निकलें।

5 दिनों के लिए अलर्ट जारी - फोटो : social media

बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। लगातार कई दिनों से पूरा बिहार शीतलहर की चपेट में है। बर्फीली हवाओं ने राज्य में ठिठुरन बढ़ा दी है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए टेंशन वाला अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों को घरों से ना निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग की मानें तो अभी बिहार में और ठंड बढे़गा।

बिहार में अभी और बढ़ेगा ठंड 

दरअसल, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में ठंड का प्रकोप और बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार ऊपरी हिमालय और राजस्थान की ओर से आ रही सर्द पछुआ हवाओं ने पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है। ठंडी हवाओं से शरीर में गलन बढ़ गई है। रात और सुबह के समय घना कोहरा सफेद चादर की तरह छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। आबादी वाले इलाकों में लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।

अगले पांच दिन रहेगा कोहरे और ठंड का असर

आईएमडी पटना के मुताबिक अगले पांच दिनों तक घना कोहरा और गलन भरी ठंड बनी रहेगी। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे बिहार में न्यूनतम तापमान 7.8 से 13.7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे कम दृश्यता भी गया में 50 मीटर दर्ज की गई। गया, पटना और भागलपुर में घना कोहरा छाया रहा, जबकि अन्य जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखा गया।

25-26 दिसंबर के लिए अलर्ट जारी 

मौसम विभाग के अनुसार मध्य बिहार में ठंड का असर सबसे ज्यादा रहा। पटना में इस सीजन की सबसे खतरनाक ठंड महसूस की गई, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से 8.4 डिग्री कम होकर 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच महज तीन डिग्री का अंतर रहा। भागलपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री कम और पूर्णिया में करीब चार डिग्री कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 25 और 26 दिसंबर को भी कई इलाकों में घना कोहरा और शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है।