BiG Breaking: पटना पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता, करोडो का ड्रग्स, लाखों रूपये कैश और हथियार समेत आधा दर्जन गिरफ्तार
पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह (पश्चिमी) के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई को शहर में नशे के कारोबार पर एक 'सर्जिकल स्ट्राइक' माना जा रहा है
पटना पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मनेर थाना क्षेत्र के संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की, जहाँ से करोड़ों रुपये मूल्य के मादक पदार्थ (ड्रग्स) बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से लगभग 15 लाख रुपये नकद (Cash) भी जब्त किए हैं, जिसे ड्रग्स की खरीद-बिक्री के जरिए जुटाया गया माना जा रहा है। बरामद की गई भारी मात्रा में ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोडो रूपये कीमत बहुत अधिक आंकी जा रही है।इसकी पुष्टि SDPO -2 द्वारा की गई है।
हथियार समेत आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने इस धंधे में शामिल आधा दर्जन (6) तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से कई अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं, जिसका इस्तेमाल वे तस्करी के दौरान सुरक्षा या दहशत फैलाने के लिए करते थे। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह पटना के युवाओं के बीच ड्रग्स सप्लाई करने का एक बड़ा नेटवर्क चला रहा था।

पुलिस की बड़ी कामयाबी और आगे की जांच
एसएसपी पटना के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई को शहर में नशे के कारोबार पर एक 'सर्जिकल स्ट्राइक' माना जा रहा है। पुलिस अब गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल रिकॉर्ड और संपर्कों को खंगाल रही है ताकि इस सिंडिकेट के मास्टरमाइंड तक पहुँचा जा सके। पुलिस को उम्मीद है कि इस खुलासे के बाद ड्रग्स तस्करी के कई अन्य बड़े नेटवर्क का भी भंडाफोड़ होगा। इस बड़ी उपलब्धि के बाबत पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह (पश्चिमी) द्वारा प्रेस वार्ता में जानकारी साझा की जाएगी।