Bihar Weather: बिहार के 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, पटना में होगी बारिश या गर्मी करेगा परेशान जानिए

Bihar Weather: बिहार में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने आज 24 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग की मानें तो अगले 4,5 दिनों में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।

24 जिलों के लिए अलर्ट जारी - फोटो : social media

Bihar Weather: बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। सोमवार सुबह की झमाझम बारिश के बाद लोगों को राहत मिली थी वहीं मंगलवार सुबह से ही राजधानी पटना में तेज धूप निकली है। तेज धूप के कारण सुबह से ही गर्मी चरम पर है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 24 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। पटना, पूर्णिया, कटिहार सहित इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

31 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला 

मौसम विभाग के अनुसार, 31 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, अगले चार से पांच दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

आज कैसा रहेगा मौसम 

विभाग ने मंगलवार को राज्य के पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-मध्य जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं बादल छाए रहने की संभावना है। सोमवार को पटना सहित आठ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दरभंगा और सुपौल में बूंदाबांदी दर्ज की गई। पटना में सोमवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया। 

जलजमाव की समस्या बढ़ी 

शहर के कई निचले इलाकों में 1 से 3 फीट तक पानी भर गया। पाटलिपुत्र कॉलोनी, गांधी मैदान, खेतान मार्केट, कदमकुआं, कंकड़बाग, राजीव नगर और गर्दनीबाग जैसे इलाकों में जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी हुई। नगर परिषद क्षेत्रों में स्थिति और भी गंभीर रही। तेज बारिश के कारण गांधी मैदान में भी कुछ देर तक पानी जमा रहा, हालांकि पंप और सुपर सकर मशीन की मदद से पानी निकाला गया। पटना के कुर्जी, जेपी गंगा पथ और जंक्शन क्षेत्र में भी जलभराव की समस्या सामने आई।