Bihar Weather: सितंबर के आखिरी दिन कैसा रहेगा बिहार का मौसम, होगी बारिश या गर्मी से छूटेंगे पसीने, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग
Bihar Weather: बिहार के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। 1 अक्टूबर से एक बार फिर मानसून एक्टिव हो सकता है। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।
Bihar Weather: बिहार में मानसून एक बार फिर दस्तक देने को तैयार है। मौसम ने करवट ले ली है। कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एक ओर जहां दुर्गा पूजा को लेकर धूम मची हुई है। माता रानी का पट खुलते ही भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बारिश इसमें खलल डाल सकती है।
आज 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही पूरे राज्य में बारिश का दौर तेज होगा। फिलहाल महाअष्टमी के दिन सीमांचल इलाके में मूसलाधार बारिश की संभावना है। जबकि पटना और दक्षिण बिहार के जिलों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
सितंबर के अंतिम दिन बिहार का मौसम मिला-जुला रहेगा। कई जगह धूप तो कई स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी। पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं पटना और गया सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी है। आज अधिकतम तापमान करीब 36°C तक रह सकता है।
1 और 2 अक्टूबर का पूर्वानुमान
किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बाकी जिलों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
3 अक्टूबर का अलर्ट
सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। पश्चिम एवं पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, बांका और भागलपुर में भी भारी बारिश की आशंका है।
4 अक्टूबर को भारी बारिश
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और सुपौल में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज समेत कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। कुल मिलाकर, अक्टूबर की शुरुआत से ही बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने वाला है और अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।