Bihar Election 2025 - पटना जिले के 14 विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी, नौ ने नाम वापस लिया, अब इतने उम्मीदवारों को मिला सिंबल

Bihar Election 2025 - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पटना जिले के 14 सीटों पर चुनाव है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

Bihar Election 2025 - पटना जिले के 14 विधानसभा सीटों पर नामा

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पटना जिले के 14 सीटों पर चुनाव  है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सोमवार को 9 कैंडिडेट के नामांकन वापस लेने की अवधि समाप्त होने के बाद अब 14 जिलों में 149 उम्मीदवार  मैदान में हैं। नाम वापस लेने वालों में एक नाम पटना मेयर के बेटे शिशिर साहू  भी है। उन्होंने पटना साहिब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था। 

सभी को बंटे सिंबल

नाम वापसी के   बाद अब सभी 14 सीटों के 149 उम्मीदवारों के बीच चुनाव आयोग ने सिंबल दे दिया है। इसके  साथ  ही अब जिला प्रशासन चुनावी की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है।

211 ने किया था नामांकन

जिले के अपना भाग्य निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डा. त्यागराजन एसएम ने बताया कि कुल 211 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। स्क्रूटनी में 53 अधूरे नामांकनों को रद कर दिया गया था। 158 वैध नामांकन पत्र वैध पाए गए थे, सोमवार को इनमें से नौ ने स्वेच्छा से नामांकन वापस ले लिया। 

इन्होंने वापस  लिया नाम

मेयर के पुत्र शिशिर कुमार व डा. अजय प्रकाश ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष अपना नाम वापस लिया। दानापुर विधानसभा सीट से टिंकू कुमार यादव, ब्रजेश कुमार धीरज व राजकुमार ने तो मनेर से कामेश्वर कुमार ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली। बांकीपुर से सैयद जकी इमाम नकवी, कुम्हरार से कुमार संजीत व मसौढ़ी से रामजी रविदास बिना किसी दबाव के नामांकन वापस लेने की बात कही। नामांकन पत्र वापसी को प्रारूप-5 में आवेदन देने से उनके बयान तक की वीडियोग्राफी कराई गई है। 

पालीगंज में 14, कुम्हरार-मनेर में 13-13 कैंडिडेट

डीएम ने बताया कि सबसे अधिक 14 कैंडिडेट पालीगंज से मैदान में हैं। वहीं कुम्हरार व मनेर में 13-13 प्रत्याशी बचे चुनाव लड़ेंगे। सबसे कम सात प्रत्याशी दानापुर तो मोकामा में 8 प्रत्याशी और बख्तियारपुर, बांकीपुर व मसौढ़ी विधानसभा में, नौ-नौ अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे।