Bihar Election 2025 : तेजस्वी के इस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, नामांकन रद्द करने की मांग, जानिए क्या बताई वजह.....

Bihar Election 2025 : तेजस्वी के इस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कैमूर जिले की मोहनियां (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द करने की मांग करते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। भाजपा का आरोप है कि श्वेता सुमन बिहार की मूल निवासी नहीं हैं, बल्कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश (UP) की रहने वाली हैं, जो आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के नियमों का उल्लंघन है।

'मूल निवास' के पते को लेकर BJP का हमला

भाजपा न्यायिक एवं चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रमुख विध्यांचल राय ने मंगलवार को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये आरोप लगाए। राय ने कहा कि मोहनियां विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है, और बिहार की किसी भी आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार का यहाँ का मूल निवासी (Domicile) होना अनिवार्य है। उन्होंने दावा किया कि श्वेता सुमन यूपी की मूल निवासी हैं, और इसका प्रमाण उनके पिछले चुनावी दस्तावेज़ों से मिलता है।

2020 के घोषणापत्र का हवाला

विध्यांचल राय ने इस बात पर ज़ोर दिया कि श्वेता सुमन ने 2020 में भी मोहनियां से चुनाव लड़ा था, और तब उन्होंने अपने चुनावी घोषणापत्र में अपना पता उत्तर प्रदेश के चंदौली, सकलडीहा विधानसभा का दिया था। हालाँकि, इस बार के नामांकन पत्र में उन्होंने बिहार का पता दिया है, जिसे भाजपा ने नियमों को दरकिनार करने का प्रयास बताया है। भाजपा की ओर से इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित शिकायत भी दी गई है। अब सभी की निगाहें चुनाव आयोग के अगले कदम पर टिकी हैं कि वह इस गंभीर आरोप पर क्या फैसला लेता है।

चुनावी मुकाबला और भी रोचक

बता दें कि कैमूर जिले की मोहनियां विधानसभा सीट पर राजद की श्वेता सुमन का सीधा मुकाबला भाजपा की संगीता देवी से है। यह मुकाबला पहले से ही काफी रोचक है, क्योंकि संगीता देवी ने 2020 का चुनाव राजद के टिकट पर लड़ा था और जीत दर्ज की थी, मगर बाद में उन्होंने पाला बदलकर NDA का दामन थाम लिया था। इस 'मूल निवासी' विवाद के कारण मोहनियां का चुनावी समीकरण और भी गरमा गया है।