Bihar Weather: राजधानी पटना में बारिश का कहर! दुल्हिनबाजार में गिरे ओले, 57 किमी प्रति घंटा के स्पीड से चली हवाओं में गिरा पंडाल, 9 लोग गंभीर रूप से घायल, जानें ताजा हालात
पटना और आसपास के इलाकों में अचानक बदले मौसम ने कहर ढा दिया। ओलावृष्टि, आंधी और बारिश से जहां फसलों को नुकसान हुआ वहीं कई लोगों की जान पर बन आई। जानें पूरे घटनाक्रम का लेखा-जोखा।

Bihar Weather: पटना और उसके आसपास के जिलों में सोमवार की शाम मौसम ने अचानक रुख बदला। तेज हवा, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं कई हादसे भी हुए।मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार शाम 5:30 बजे तक 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।इसके बाद एक घंटे तक बारिश जारी रही।हवा की गति 57 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी।
किसानों की मेहनत पर पानी फेर
दुल्हिनबाजार प्रखंड में ओले गिरने की पुष्टि हुई है जिससेbगेहूं, सब्जी, मक्का जैसी फसलें बर्बाद हो गईं।कई खपरैल और झोंपड़ीनुमा मकानों को भी क्षति पहुंची है।ग्रामीणों में गहरी चिंता और आर्थिक संकट का माहौल बन गया है।
बिहटा में पंडाल ढहने से दर्जन भर घायल
बिहटा के कुंजवा गांव, बिहटा (IIT थाना क्षेत्र) में मोहन विश्वकर्मा के बेटे रौशन कुमार के तिलक समारोह के दौरान तेज हवा के चलते पंडाल, करकट की छत और रेलिंग गिर गई। हादसे में 13 लोग घायल हुए, जिनमें 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गंभीर रूप से घायल लोगों की सूची
नंदनी कुमारी (13 वर्ष)
श्रृंखला कुमारी (32 वर्ष)
शांति देवी (45 वर्ष)
देवंती देवी (40 वर्ष)
सरस्वती देवी (55 वर्ष)
उषा देवी (55 वर्ष)
कुंती देवी (56 वर्ष)
कौशल्या देवी (55 वर्ष)
जिकू कुमार (8 वर्ष)
इन सभी को बिहटा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
झोंपड़ी ढहने से 15 महीने के बच्चे की मौत
सकसोहरा थाना अंतर्गत बाजार क्षेत्र में सरकारी जमीन पर झोंपड़ी बनाकर रह रहे मोहम्मद तारा का घर तेज हवा में गिर गया।झोंपड़ी के मलबे में दबकर दो बच्चे घायल हुए।इलाज के दौरान 15 महीने का बच्चा मोहम्मद शाहबाज दम तोड़ बैठा।
पटना साहिब महोत्सव का पहला दिन स्थगित
पटना साहिब महोत्सव, जो सोमवार को शुरू होना था। बारिश और जलजमाव, फिसलन के कारण स्थगित कर दिया गया।कार्यक्रम स्थल कंगन घाट पर मंच और बैठने की व्यवस्था जलमग्न और कीचड़युक्त हो गई।डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मौके पर पहुंच कर कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा की।अब कार्यक्रम मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो भवन के ऑडिटोरियम में होने की संभावना है।
मौसम विभाग का अलर्ट: आज भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी बारिश और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है। जिला प्रशासन ने लोगों को खुले स्थानों से दूर रहने,कमजोर ढांचों में नहीं ठहरने,और बिजली उपकरणों से सावधान रहने की सलाह दी है।