Vande Bharat Train: चुनावी साल में बिहार को मिली दो नई वंदे भारत ट्रेन, रामलला के दर्शन के लिए हो जाइए तैयार, इस रुट पर होगा परिचालन

Vande Bharat Train: बिहार को जल्द ही दो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। रेलवे ने इसको लेकर जानकारी दी है। एक ट्रेन पटना से अयोध्या तो दूसरी पूर्णिया से दानापुर के बीच चलेगी। पढ़िए आगे...

Vande Bharat Express- फोटो : social media

Vande Bharat Train:  चुनावी साल में बिहारवासियों को रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिलने वाली है। राज्य को जल्द ही दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा मिलने जा रही है। इनमें से एक ट्रेन पटना–अयोध्या रूट पर और दूसरी पूर्णिया–दानापुर रूट पर चलाई जाएगी। दोनों ही ट्रेनें उत्तर बिहार से होकर गुजरेंगी।

पटना -अयोध्या वंदे भारत ट्रेन

सूत्रों के मुताबिक, पटना–अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस राजधानी पटना से शुरू होकर पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, गोरखपुर और बस्ती होते हुए अयोध्या कैंट तक जाएगी। यह ट्रेन करीब 565 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 45 मिनट में पूरी करेगी।

इन रास्तों से चलेगी पूर्णिया-दानापुर वंदे भारत ट्रेन

वहीं, दूसरी पूर्णिया–दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्णिया से शुरू होकर मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र होकर दानापुर तक पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल जल्द ही जारी किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही इन्हें हरी झंडी दिखा दी जाएगी।

पहले से चल रही गोरखपुर-पटना वंदे भारत 

गौरतलब है कि उत्तर पूर्व रेलवे पहले से ही गोरखपुर–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन कर रहा है। शुरुआती दौर में इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इसमें भी भीड़ बढ़ने लगी है। बता दें कि बिहार के 8 स्टेशनों से 16 बोगियों वाली अमृत भारत ट्रेन भी चलने वाली है। रेलवे बिहार को एक के बाद एक बड़ी सौगात दे रही है।