laxman jhula - बिहार के पहले लक्ष्मण झूला के उद्घाटन की तारीख तय, डीएम ने बता दिया कब से होगा शुरू
laxman jhula - बिहार के पहले लक्ष्मण झूला के उद्घाटन की तैयारी शुरू हो गई है। पटना डीएम ने इसको लेकर बड़ी जानकारी दी है।
Patna - बिहार में आगामी पितृपक्ष की शुरुआत होने वाली है।पटना के पुनपुन गंगा घाट पर पितृपक्ष की तैयारियों को लेकर पटना जिलाधिकारी त्यागराजन ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है ।
जिलाधिकारी पटना त्यागराजन एस एम ने कहा कि पितृपक्ष के शुरुआत में पहले दिन काफी भीड़ भाड़ पिंडदानियों का रहता है। आसपास के लोगों की भारी संख्या यहां पिंडदानियों की भीड़ जुटती है।
जिसको लेकर साफ सफाई ,पेय जल,शौचालय ,विधि व्यवस्था संधारण,वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था ,सुरक्षा इंतजाम ,नावों की व्यवस्था ,sdrf टीम की तैनाती को लेकर बैठक की है।
साथ ही पुनपुन नदी में नए लक्ष्मण झुला पुल का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं को इस पार से उस पार जाने में काफी सहूलियत मिलेगा । जिसका निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है। वहीं हमलोगों के द्वारा स्थल निरीक्षण भी किया जाएगा ।