Bihar News: बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां, कोईलवर से दानापुर का सफर होगा सुगम
Bihar News: बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। एलिवेटेड रोड के शुरु होने का समय तय हो गया है। इस दिन से गाड़ियां दौड़ती दिखेंगी।
Bihar News: बिहटा-दानापुर एविवेटेड सड़क पर जल्द ही गाडियां दौड़ती नजर आएगी। अगले साल सितंबर में सड़क चालू हो जाएगी। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क परियोजना और बिहटा में बन रहे एसडीआरएफ मुख्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण स्थलों पर पहुंचकर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
25 किमी लंबी एलिवेटेड रोड परियोजना का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने बताया कि 1969.39 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह 25.081 किमी लंबी फोरलेन एलिवेटेड रोड दानापुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर कोईलवर ब्रिज तक पहुंचेगी। यह पटना-बक्सर फोरलेन सड़क परियोजना का अहम हिस्सा है। सड़क में नेऊरागंज, पैनाल, कन्हौली और विशुनपुरा के पास चार बाईपास का निर्माण किया जा रहा है।
6 सितंबर तक बनकर हो जाएगा तैयार
परियोजना का कार्य 11 मार्च 2024 को प्रारंभ हुआ था और इसे 6 सितंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि पहला फेज निर्धारित समय से दो महीने पहले पूरा हो चुका है और अब तक 30.07% निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। परियोजना के तहत कुल 387 पिलर बनाए जाने हैं, जिनमें से 289 पिलर का निर्माण प्रगति पर है। साथ ही, सड़क पर 4 बड़े पुल, 10 छोटे पुल, 37 पुलिया और 1 अंडरपास भी बनाए जा रहे हैं।
कोईलवर से दानापुर तक यातायात सुगम
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से कोईलवर से दानापुर तक यातायात काफी सुगम होगा और यह बिहटा हवाई अड्डे को भी बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बिहटा स्थित राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय परिसर का भी दौरा किया। उन्होंने प्रशासनिक भवन के पहले और तीसरे तल पर चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया और अन्य निर्माणाधीन संरचनाओं की भी समीक्षा की। एसडीआरएफ कैंपस में प्रशासनिक भवन, ऑडिटोरियम, प्रशिक्षण केंद्र, क्वार्टर मास्टर स्टोर, राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल, अधिकारियों व कर्मियों के आवास, जवानों के बैरक, चिकित्सकों के लिए आवास और खेलकूद की सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
अधिकारियों ने दी विस्तृत जानकारी
इस मौके पर भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुदुकलकट्टी, बीएसआरडीसी के एमडी शीर्षत कपिल अशोक, और एसडीआरएफ कमांडेंट राजेश कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सभी ने मुख्यमंत्री को दोनों परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो और परियोजनाओं को निर्धारित समय से पहले पूरा करने का प्रयास किया जाए।