Bihar assembly election - भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर, आनंद मिश्रा सहित 12 को पार्टी ने दिया मौका
Bihar assembly election - बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। जिसमें लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा का टिकट दिया गया है।
Patna - भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। जिसमें इस बार 12 उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है। जिसमें सबसे बड़ा चेहरा लोकगायिका मैथिली ठाकुर और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा का नाम शामिल है।
जारी लिस्ट में एक दिन पहले ही बीजेपी की सदस्यता लेनेवाली मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया गया है। वहीं जनसुराज छोड़कर भाजपा में आए पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है। वहीं सोनपुर से विनय कुमार सिंह को टिकट दिया गया है।
अब सबसे कम उम्र की कैंडिडेट
अलीनगर से टिकट मिलने के बाद अब मैथिली ठाकुर सबसे कम उम्र की कैंडिडेट बन गई है। बीते 25 जुलाई 2000 को जन्मी मैथिली ने दो महीने पहले ही 25वां जन्मदिन मनाया है। अब भाजपा की वह उम्मीदवार बन गई है।
इसी तरह आनंद मिश्रा का भी टिकट पक्का माना जा रहा था। एक महीने पहले ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी।
वहीं जारी लिस्ट में एक नाम गोपाल सिंह का भी है, जिन्हें गोपालगंज से टिकट दिया गया है। हालांकि यह गोपाल सिंह कौन हैं यह स्पष्ट नहीं है। क्योंकि भाजपा के पूर्व नेता रहे गोपाल सिंह का निधन हो गया है।