Bihar Politics : चुनाव को लेकर एक्शन मोड में बीजेपी, घोषणा पत्र के लिए सुझाव संग्रह अभियान की हुई शुरुआत, दिलीप जायसवाल ने लांच किया वेबसाइट
Bihar Politics : विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ गयी है. इसके तहत घोषणा पत्र के लिए सुझाव संग्रह अभियान की शुरुआत की गयी है. वहीँ प्रदेश अध्यक्ष ने वेबसाइट की लांचिंग की है......पढ़िए आगे
PATNA : बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय से आज पार्टी के घोषणा पत्र के लिए लोगों से सुझाव लेने हेतु 'पेटियां रथों' को रवाना किया गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल झंडी दिखाकर इन रथों को रवाना किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसावल ने इस मौके पर कहा कि भाजपा के द्वारा मतदाताओं से सुझाव लेने के लिए सुझाव संग्रह अभियान की आज से शुरुआत की जा रही है।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण और किसान के कल्याण के लिए धरातल पर बहुत सारे काम किये है। एनडीए की फिर से सरकार बने इसके लिए हम मतदाताओं से घोषणा पत्र के लिए सुझाव चाहते है कि जनता बिहार विकसित बिहार बनाने के लिए वे अपना सुझाव देने का काम करे। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र के लिए एक करोड़ लोगों से सुझाव लिया जाएगा। यह रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों के शहरों और गाँव में पहुंचेगा और लोगों से सुझाव लेगा। लोगों से इसके लिए सुझाव मांगा जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह रथ सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा। उन्होंने कहा, " यह अभियान 20 अक्टूबर तक चलेगा। इस बार हमारा घोषणा पत्र गरीबों का कल्याण, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्तिकरण और किसानों का कल्याण होगा।"भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि अब तक एनडीए सरकार जो काम की है उसे और आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर विकसित बिहार वेबसाइट का भी लॉन्चिंग किया गया। इसके जरिये भी लोग अपना सुझाव दे सकते हैं।
इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार,कार्यक्रम संयोजक प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा,विधान पार्षद देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, प्रो सीता सिन्हा,प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु ,प्रभात कुमार,सूरज पाण्डे सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।