Bihar Budget Session : बिहार में है हिंदू राज, भाजपा विधायक ने मुसलमानों का नाम लेकर किया बड़ा ऐलान, तेजस्वी यादव को दे दी नसीहत

Hari Bhushan Thakur Bachaul
Hari Bhushan Thakur Bachaul - फोटो : news4nation

Bihar Budget Session : अपने बयानों से अक्सर हिंदू-मुस्लिम की सियासत को हवा देने वाले भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने मंगलवार को बिहार में हिंदू राज होने का ऐलान किया. उन्होंने विधानमंडल परिसर में कहा कि बिहार में हिंदू राज है. देख लीजिये यहां मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक सब हिंदू है. अब देश का पहला हिंदू राज्य भी बिहार बनेगा. उनकी यह टिप्पणी कथावाचक बाबा बागेश्र्वर की उस घोषणा के बाद आया कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. 


हरि भूषण ठाकुर बचौल ने देख लीजिये यहां मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक सब हिंदू हैं. उन्होंने बाबा बागेश्वर के बयान का समर्थन किया कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. उन्होंने कहा कि जब हिंदू मुसलमान का बंटवारा हुआ था, तब से ही भारत हिंदू राष्ट्र है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री सनातनी को एकजुट करने आए हैं. उन्होंने कहा कि ब देश का पहला हिंदू राज्य भी बिहार बनेगा.


तेजस्वी को नसीहत 

होली को लेकर भी हरि भूषण ठाकुर बचौल ने एक दिन पहले टिप्पणी की थी.  उन्होंने कहा था कि होली पर मुसलमानों को घर में रहना चाहिए. उनके इस बयान का बड़े स्तर पर विरोध हुआ था. यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष तजस्वी यादव ने कहा कहा था कि 'बचौल या उसके बाप का राज है क्या? तेजस्वी की इस टिप्पणी पर बचौल ने कहा कि तेजस्वी को याद रखना चाहिए कि मेरा बाप सजायाफ्ता नहीं है. मेरा बाप चारा चोर नहीं था. ना ही पशुओं का चारा खाया है.


 जिया हो बिहार के लाला

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार के गोपालगंज में पांच दिनों तक हनुमंत कथा किए. गोपालगंज में बाबा बागेश्वर के दरबार में दूर-दराज से भी भक्त पहुंचे. सोमवार को उनकी कथा स्म्पप्न हुई. जय श्री राम के जयघोष के साथ कथा संपन्न हुई. वे माथे पर गमछा का मुरेठा बांधकर और जिया हो बिहार के लाला कहते हुए गाड़ी से निकले. इसके पहले अपनी कथा के दौरान उन्होंने कई बार बिहार में हिंदुओं को एकजुट होने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर भीड़ से आह्वान किया. 

Editor's Picks