Bihar assembly election - भाजपा सांसद रवि किशन को फिर जान से मारने की धमकी, नौतन में हमले का प्रयास भी होने का दावा
Bihar assembly election - बिहार विधानसभा चुनाव के भाजपा के स्टार प्रचारक रवि किशन को एक बार फिर धमकी मिली है। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले जनसभा के दौरान हमले का प्रयास भी किया गया।
Patna : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार में सक्रिय रवि किशन ने खुलासा किया कि उन्हें यह धमकी मुंबई में उनके निजी सचिव को फोन के जरिए दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जाँच कर रही है।
नौतन की सभा में हमले की कोशिश का बड़ा खुलासा
सांसद रवि किशन ने केवल धमकी तक ही सीमित न रहते हुए एक और बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कल (संभवतः 3 नवंबर, 2025 को) नौतन में एक चुनावी सभा के दौरान उन पर हमला करने की कोशिश की गई थी। इस खुलासे के बाद उनकी सुरक्षा और बिहार में चुनावी माहौल को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
"जंगलराज" पर तंज और एनडीए सरकार का दावा
धमकियों और हमले के प्रयास को लेकर रवि किशन ने विरोधियों पर सीधा निशाना साधा और बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर टिप्पणी की। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "जब जंगल लॉज नहीं है, तब इन लोगों का यह हाल है।" इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के मछली पकड़ने की कोशिश पर कहा कि मैनें बेगूसराय के लोगों से पूछा तो उनका कहना था कि ई बिहार के मछली है, एइसे हाथ में न आई।
सांसद ने विश्वास व्यक्त किया कि ये धमकियाँ और रुकावटें उन्हें प्रचार करने से नहीं रोक सकतीं। उन्होंने दृढ़ता के साथ दावा किया कि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा, "14 नवंबर के बाद बिहार में धुआंधार एनडीए के सरकार बनेगी और बिहार में विकास होगा।"
रवि किशन के इस बयान ने साफ कर दिया है कि वह धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत को लेकर आश्वस्त हैं। पुलिस फिलहाल धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।
रणजीत की रिपोर्ट