BPSC ने फिर एक बार कोचिंग संचालकों पर लगाया बड़ा आरोप,कहा भ्रम फैलाया जा रहा है

BPSC ने फिर एक बार कोचिंग संचालकों पर लगाया बड़ा आरोप,कहा भ्रम फैलाया जा रहा है
BPSC ने फिर एक बार कोचिंग संचालकों पर लगाया बड़ा आरोप - फोटो : Google

N4N डेस्क:70वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी घोषित हो गया है और सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं लेकिन अभी भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ अभ्यर्थी लगातार परीक्षा रद्द कर दुबारा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अभी भी विवाद लगातार जारी है। पटना हाई कोर्ट में भी BPSC का मामला लंबित है। एक बार फिर बीपीएससी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोचिंग संचालकों पर बड़ा आरोप लगाया है।


BPSC की तरफ से कहा गया कि कुछ कोचिंग संचालकों द्वारा कथित रूप से सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है कि कुछ कथित कोचिंग संचालकों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिए गए साक्षात्कार में प्रचारित किया जा रहा है कि एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा के कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि के दौरान प्रश्न-पत्र बदले गए, खासतौर पर खगड़िया और भागलपुर में। इसके अलावा, नवादा और गया जिले के कोषागार से प्रश्न-पत्र चोरी/गायब होने का भी दावा किया जा रहा है।  


आयोग इन प्रचारित खबरों का पूर्णतः खंडन करता है। ऐसे तत्वों द्वारा इस तरह की आधारहीन एवं भ्रामक खबरें प्रारंभ से ही लगातार फैलाई जा रही हैं, ताकि अभ्यर्थियों के बीच भ्रम की स्थिति बनी रहे।  


सभी अभ्यर्थी, छात्र एवं युवा इन भ्रामक, तथ्यहीन एवं दुष्प्रचारित खबरों से बचें और किसी भी तरह की सूचना प्राप्त करने के लिए केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का अनुसरण करें।

Editor's Picks