Bihar Teacher News: BPSC विशेष विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए इस दिन जारी करेगा एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी ऐसे करें आसानी से डाउनलोड
Bihar Teacher News: बिहार लोक सेवा आयोग ने विशेष विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 जनवरी को जारी करेगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
Bihar Teacher News: बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को विशेष विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर अहम जानकारी साझा की है। आयोग ने बताया कि 22 जनवरी को आधिकारी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या onlinebpsc.bihar.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी 22 जनवरी 2026 से अपना e-Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध होंगे। डाउनलोड किए गए e-Admit Card में अभ्यर्थी को आवंटित जिले का नाम अंकित होगा।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। फिर अपने अकाउंट में Login करें। जिसके बादफिर 'Dashboard' पर जाकर 'Admit Card Download' के विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लें। परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाएं।
परीक्षा केंद्र की जानकारी
आयोग की मानें तो परीक्षा केंद्र के नाम की विस्तृत जानकारी 27 जनवरी 2026 से उपलब्ध होगी। अभ्यर्थी दोबारा लॉगिन करके अपने परीक्षा केंद्र (Exam Centre) का नाम देख सकेंगे।
अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति (Extra Copy) अपने साथ परीक्षा केंद्र ले जानी होगी। परीक्षा के दौरान वीक्षक (Invigilator) के सामने हस्ताक्षर करके यह अतिरिक्त कॉपी उन्हें सौंपनी होगी। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पूर्व तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि उस पर Roll No. और Bar-Code स्पष्ट रूप से छपा हो।