घरेलू विवाद की भेंट चढ़ी एक और जिंदगी; पत्नी धूप सेंकती रही और कमरे में पति ने मौत को लगा लिया गले
पारिवारिक विवाद एक युवक की मौत की वजह बन गया।में एक किराये के मकान में रह रहे 45 वर्षीय व्यक्ति का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया।
Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद एक युवक की मौत की वजह बन गया। संजय सिनेमा गली स्थित नाजिर मुहल्ले में एक किराये के मकान में रह रहे 45 वर्षीय अजय कुमार का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। मृतक मूल रूप से मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत के निवासी थे और ब्रह्मपुरा में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहकर फोटो फ्रेम बनाने का काम करते थे।
घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुँच गया। सुबह जब पत्नी रोज की तरह धूप सेकने बाहर चली गई और बेटा स्नान करने लगा, तभी अजय ने कमरे के अंदर खुद को बंद कर लिया और खौफनाक कदम उठा लिया।
पत्नी के वापस लौटने पर जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो गेट को किसी तरह खोला गया। अंदर का नजारा देख परिजनों के होश उड़ गए, जहां अजय का शव फंदे से लटका हुआ था। इस दृश्य को देखते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते इलाके में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के हर पहलू की गहन जांच के लिए एफएसएल (FSL) टीम को भी बुलाया जा रहा है। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है।
Report - mani bhushan sharma