Bihar News:पटनावी नाश्ते से शुरू हुआ सियासी पचड़ा, गोपाल मंडल–पप्पू यादव की मुलाक़ात से उठे ‘पाला बदल’ के सियासी गुबार"
Bihar News: गोपालपुर विधानसभा के चर्चित और हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर सियासी हलचल के केंद्र में हैं।
Bihar News: गोपालपुर विधानसभा के चर्चित और हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर सियासी हलचल के केंद्र में हैं। इस बार वजह है पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव से उनकी हुई मुलाक़ात, जिसकी तस्वीर खुद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर साझा कर आग में घी डाल दिया।
पप्पू यादव ने फोटो के साथ लिखा, “आज सुबह माननीय विधायक गोपाल मंडल जी हमारे पटना आवास पर पधारे। उनसे हमारा व्यक्तिगत रिश्ता है। साथ में नाश्ता किया और कई विषयों पर चर्चा हुई।”
हालांकि मुलाक़ात को पप्पू यादव ने निजी बताया, पर राजनीति में नाश्ते की थाली में भी साज़िश की गंध ढूंढ ली जाती है।
मुलाकात की तस्वीर वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में पाला बदल की अटकलें तेज़ हो गईं। आमजन से लेकर विश्लेषक तक सवाल उठाने लगे—क्या गोपाल मंडल अब जदयू का दामन छोड़ कांग्रेस या पप्पू यादव के INDIA गठबंधन का हाथ थामने की तैयारी में हैं?
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि गोपाल मंडल के सुर और चाल दोनों में वक़्त के साथ बदलाव दिख रहा है।
इधर पप्पू यादव की सक्रियता और संभावित भूमिका को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं—क्या वे खुद को अगली सरकार में कोई बड़ी भूमिका में देख रहे हैं, और उसके लिए नए समीकरण बुन रहे हैं?
फिलहाल, नाश्ते की टेबल पर शुरू हुई ये बातचीत अब बिहार की राजनीति में डिनर टेबल चर्चा बन चुकी है। आगे क्या होगा, ये चुनावी बिसात तय करेगी।
रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप